Sunday, 19 October 2025

भिलाई ।  गिरहोला-सेमरिया के बीच 30 मई को पुलिया के पास सड़क किनारे बोरी में मिले अधेड़ की अर्धनग्न लाश की शिनाख्त होते ही सोमवार को पत्नी की लाश भी पुलिस ने बेरला नाले से बरामद कर लिया है। पति के साथ लापता पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारों ने पति की तरह उसकी लाश को बोरी में भरकर नाले के पास फेंक दिया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद लाश बरामद किया गया। मृतक रायपुर सुदामा नगर निवासी बिजनेसमैन विष्णु साहू (55 वर्ष) है। विष्णु अपनी पत्नी के साथ दारगांव से रायपुर जाने के लिए निकला था ।

 
 भिलाई । स्टेट हाइवे के किनारे मंगलवार एक युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। नंदिनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरिया में सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने सड़क पर खून से सनी बोरी पड़े देख इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बोरी से अर्धनग्न लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए। नंदिनी पुलिस ने बताया कि युवक की लाश को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है। नहीं हो पाई पहचान बोरी में जिस युवक की लाश मिली है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
इधर घटना के सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी विश्वास चंद्राकर और नंदिनी टीआई पहुंचे। सीएसपी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में प्रथम दृष्टिया यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की पहले हत्या की गई है। उसके बाद लाश को बोरी में भरकर सड़क किनारे फेंका गया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू सड़क किनारे बोरी में मिले युवक की लाश मामले में पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर केवल अंत:वस्त्र ही हैं। वहीं पेंट लाश से लिपटी हुई मिली है। सिर पर खून और चोट के ताजा निशान किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रहे हैं। हत्या की दृष्टि से जांच की जा रही है।
 

 
 
 भिलाई । फौजी नगर के नाले में जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। हत्या के बाद लाश को ठिकाने में शामिल मृतका के भतीजे के बयान के बाद तय हो चुका है कि मृतका के पति ने ही उसकी हत्या की है। आरोपित ने घर की छत पर ही महिला की हत्या की थी। जांच के दौरान पुलिस को छत की दीवारों पर से खून के धब्बे और अन्य सबूत मिले हैं। पुलिस ने आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए मुहिम तेज कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह फौजी नगर नाले में एक महिला की कंबल में लिपटी लाश मिली थी। मृतका के गले पर रेतने का निशान था और चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी। पतासाजी के दौरान मृतका की शिनाख्त कैंप-2 शारदा पारा निवासी रजनी देवांगन के रूप में हुई थी। घटना के बाद से मृतका का पति लोकेश देवांगन फरार है। पुलिस को शक हुआ कि उसके पति ने ही महिला की हत्या की थी।
जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि लोकेश अकेले ही अपनी पत्नी की लाश को ठिकाने नहीं लगा सकता है। लिहाजा पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू थी। आरोपित लोकेश के भतीजे सूरज देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने चाचा के साथ बाइक पर अपनी चाची की लाश को नाले में फेंकने की बात स्वीकार की। सूरज ने हत्या में शामिल न होने की बात कही है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित सूरज देवांगन को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है। 

 
 
दुर्ग। प्रदेश के कई जिलों में एक के बाद एक आग लगने का सिलसिला जारी है।  दुर्ग जिले के इंदिरा मार्केट स्थित आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सुपर बाजार की दुकान में भीषण आग लग गई है।  आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।  मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 
जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है।  आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।  आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।  मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 
फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  आग लगने के बाद मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई।  आग लगने की वजह से पूरा दुकान और दुकान में रखे आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सामान जलकर खाक हो गया है।  आग की लपटे इतना ज्यादा है कि दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है।  नीचे माले से लगी दुकान तीसरी मंजिल तक जा पहुंचा।  बताया जा रहा है कि दुकान में आग सुबह 6 बजे लगी थी। 
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed