भिलाई । फौजी नगर के नाले में जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। हत्या के बाद लाश को ठिकाने में शामिल मृतका के भतीजे के बयान के बाद तय हो चुका है कि मृतका के पति ने ही उसकी हत्या की है। आरोपित ने घर की छत पर ही महिला की हत्या की थी। जांच के दौरान पुलिस को छत की दीवारों पर से खून के धब्बे और अन्य सबूत मिले हैं। पुलिस ने आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए मुहिम तेज कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह फौजी नगर नाले में एक महिला की कंबल में लिपटी लाश मिली थी। मृतका के गले पर रेतने का निशान था और चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी। पतासाजी के दौरान मृतका की शिनाख्त कैंप-2 शारदा पारा निवासी रजनी देवांगन के रूप में हुई थी। घटना के बाद से मृतका का पति लोकेश देवांगन फरार है। पुलिस को शक हुआ कि उसके पति ने ही महिला की हत्या की थी।
जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि लोकेश अकेले ही अपनी पत्नी की लाश को ठिकाने नहीं लगा सकता है। लिहाजा पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू थी। आरोपित लोकेश के भतीजे सूरज देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने चाचा के साथ बाइक पर अपनी चाची की लाश को नाले में फेंकने की बात स्वीकार की। सूरज ने हत्या में शामिल न होने की बात कही है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित सूरज देवांगन को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है।