Sunday, 31 August 2025

कोरबा। शहर में रिसदी रोड पर स्थित हिमाद्री केमिकल के गोदाम में सोमवार सुबह आग लग गई। आग ने वहां रखे प्लास्टिक के बोरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे काफी ऊंची हो गईं और यहां से उठने वाला धुंआ भी कई किमी दूर से नजर आ रहा था।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। बताया जा रहा है कि यहां प्लास्टिक की खाली बोरियों को रखा गया था, जिसका रियूज किया जाना था। आशंका है कि चिंगारी की वजह से इसमें आग लगी और यह हादसा हो गया।

बिलासपुर। पूर्व सीएम अजित जोगी के बेटे और जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा की नेता समीरा पैकरा की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है।
एसपी अभिषेक मीणा से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता समीरा पैकरा ने शिकायत की थी कि अमित जोगी ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तुत नामांकर और हाइकोर्ट में अपने जन्म स्थान को लेकर दो अलग-अलग शपथपत्र पेश किए थे। इसके अलावा उन्होंने फर्जी दस्तावेज संलग्न किए। इसी आधार पर गौरेला पुलिस ने धारा 420 के तहत अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। ये मामला पूर्व में हाई कोर्ट तक गया था लेकिन तकनीकी आधार पर इसे खारिज कर दिया गया था।

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रदेशभर के अलग—अलग इलाकों में लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें ​इस गिरोह ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगा है बल्कि कई अन्य राज्यों में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस मामले में पुलिस पहले ही गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि बिलासपुर के कोतवाली और तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बीते दिनों एटीएम से पैसे कटने की शिकायत की थी। मामले में छानबीन किए जाने पर पता चला कि किसी ने ग्राहकों के एटीएम का क्लोनिंग कर खाते से पैसे निकाल लिए हैं। गिरो​ह ने एक दो नहीं बल्कि 7 लोगों को ठगकर लाखों का चूना लगाया था। मामले में पुलिस ने पाउल मेहर, प्रवीण सोनबेर उर्फ मोनू सहित अब्दुल हसीर को गिरफ्तार किया है।

बिलासपुर। चांपा यार्ड में रविवार को एक बार फिर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के पांच वैगन पटरी से उतर गए और तीन वैन पूरी तरह पलट गए। इस घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया। एक दिन पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था।
उधर रेलवे ट्रैक पर पलटे वैगन की वजह से अप लाइन पूरी तहर बंद हो गई। जिससे यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। अब सभी ट्रेनों को डाउन लाइन से गुजारा जा रहा है। प्रभावित होने वाली ट्रेनों में समरसता एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें शामिल हैं। 2:50 बजे छूटने वाली बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ही छूटेगी।
गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस घंटों लेट चली। बिलासपुर से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा की अनुमति दी गई।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed