कोरबा। शहर में रिसदी रोड पर स्थित हिमाद्री केमिकल के गोदाम में सोमवार सुबह आग लग गई। आग ने वहां रखे प्लास्टिक के बोरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे काफी ऊंची हो गईं और यहां से उठने वाला धुंआ भी कई किमी दूर से नजर आ रहा था।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। बताया जा रहा है कि यहां प्लास्टिक की खाली बोरियों को रखा गया था, जिसका रियूज किया जाना था। आशंका है कि चिंगारी की वजह से इसमें आग लगी और यह हादसा हो गया।
गोदाम में रखी प्लास्टिक बोरियों में लगी भीषण आग
- बिलासपुर
- Posted On