Monday, 01 September 2025

बिलासपुर। शहर के लिए 1850 करोड़ की प्रस्तावित सबसे बड़ी अरपा विकास परियोजना भाजपा की तत्कालीन सरकार में फाइलों से बाहर नहीं निकल पाई। अलबत्ता इस परियोजना पर दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। नई सरकार इस परियोजना को बं
द करने की तैयारी कर रही है।
इस परियोजना में किसानों की 450 एकड़ जमीन पांच साल से सरकार के पास बंधक पड़ी है। जिस पर न तो कोई काम चालू हो पाया और न ही उसकी खरीद-बिक्री या नवनिर्माण की अनुमति ही मिल रही है। सरकार बदलने के बाद अब बंधक जमीन को मुक्त कर प्रोजेक्ट पर ही ताला लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।
अरपा नदी के किनारे नया बिलासपुर बसाने के लिए अरपा प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इस प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान फरवरी 2014 में पास हुआ। उससे एक साल पहले ही कलेक्टर ने जमीन की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस तरह पांच साल से नदी के दोनों ओर 200-200 मीटर चौड़ाई में जमीन की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस जमीन में से 450 एकड़ निजी जमीन ऐसी है जिसे प्रोजेक्ट एरिया का नाम दिया जाना है।
वहां जरूरत के अनुसार गार्डन, व्यावसायिक काम्प्लेक्स, कम्यूनिटी सेंटर आदि विकसित किया जाना है। इस जमीन की खरीद बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां तक नया भ्ावन निर्माण के लिए भी निगम नक्शा पास नहीं कर रहा है। प्रोजेक्ट एरिया में आने वाले लोगों को न तो मुआवजा मिल रहा है और न ही वहां कोई काम ही शुरू हो पाया।

जनता से रिश्ता वेबडेस्क :-  बिलासपुर के सभा में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा –  झीरम घाट के शहीदों को समर्पित कांग्रेस की जीत, छत्तीसगढ़ में 3/4 बहुमत मिला, अब सभी को लग रहा है अपनी सरकार है|  मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- धोखा देने वाले धोखा खा गए| रायपुर जैसा ही बिलासपुर का विकास होगा,  बिलासपुर नगर निगम की भी सीमा बढ़ाई जाएगी| जरुरत पड़ने पर बिलासपुर विकास प्राधिकरण बनाया जायेगा| सीएम भूपेश बघेल ने नए साल की बधाई दी, कहा- ये जीत छत्तीसगढ़ की जनता को समर्पित |

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed