Monday, 01 September 2025

जांजगीर-चांपा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार में एक आमसभा को संबोधित किया. सीएम भूपेश ने कहा कि 15 साल के रमन सरकार में किसानों की हालत खराब हो गई थी. रमन सिंह के 15 साल के कुशासन को आपने उखाड़ फेंका. उसी तरह इस बार केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
पूर्व की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी कुशासन के चलते आदिवासियों की हालत खराब हो गई थी. आदिवासियों की ज़मीन छीनी जा रही थी. लेकिन आदिवासियों की आवाज नहीं सुनी गई ।
रमन सिंह कहते हैं कि भूपेश बघेल छोटे आदमी हैं. हम छोटे आदमी हैं. छोटे आदमी के फैसले की वजह से ही बिजली बिल हाफ हो गया. किसानों का कर्ज़ा माफ हो गया. चावल 35 किलो देंगे. रमन सिंह मांगेगा तो उसे भी देंगे. ये छोटा आदमी का फैसला है, जिसने उद्योग के लिए अधिग्रहित 1700 आदिवासियों की ज़मीन को वापस कराया. ये छोटे आदमी का फैसला है ।
दूसरी ओर रमन सिंह को बड़ा आदमी बताते हुए जमकर तंज कसा. भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने बड़े फैसले लेते हुए बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया. मोदी उससे भी बड़े आदमी हैं. 15 बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपए माफ कर दिया  ।
मोदी 2014 के चुनाव में खुद को चायवाला बताया था. लेकिन आजतक मोदी की केतली से चाय पीने वाला एक भी इंसान सामने नहीं आया. मोदी अंबानी के घर गए तो चौकीदार बन गए. भाजपा के राज में विपक्ष को सवाल पूछने का अधिकार है. मोदी के राज में सवाल पूछना अपराध हो गया.  मैं भी सवाल कर रहा हूं तो अपराधी हो गया ।

जांजगीर । चांपा।  जैसे रमन ने राज्य को लूटा है, वैसे ही केंद्र में मोदी ने लूटा है।  जो ये नहीं बता रहे कि पांच साल में क्या करेंगे उसको वोट देने का क्या फायदा है।  केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो किसानों के साथ न्याय होगा।  किसानों के लिए अलग बजट होगा।  लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिलेगा।  भूपेश बघेल ने कहा कि गरीबी पर वार 72 हज़ार रुपए।  प्रत्येक गरीब परिवारों के खाते में 72 हजार रुपए डाले जाएंगे।  ये पैसे महिलाओं के खाते में आएंगे।  यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा के डभरा में कहीं। 

भूपेश बघेल ने आम सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज को जिताने की अपील की।  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से किसान खुश है।  किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है।  हिदुस्तान को पता चल गया है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को धान का 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य दिया है।  आपने हमें विधानसभा में विशाल बहुमत दिया।  अब प्रदेश के किसान भी लोकसभा की 11 सीटें जीताकर पूरे देश को यहां से संदेश दे दीजिए। 
सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।  उन्होंने कहा कि इनके राज में सवाल पूछना अपराध है।  सवाल पूछना अपराध है तो भूपेश बघेल भी अपराधी है।  मोदी खुद को चाय वाला बताते हैं लेकिन आज तक कोई नहीं मिला जो कहे कि नरेंद्र मोदी के केतली से चाय पीया है।  मोदी ने 15 लाख रुपए खाता में डालने का वादा किया था।  लेकिन नहीं डाला।  पूछने पर डराया जाता है।  अंनिल अंबानी ने कागज का जहाज भी नहीं बनाया, जिसे जहाज बनाने का काम दे दिया।  इस बारे में भी सवाल नहीं कर सकते। 
प्रदेशवासियों की चिटफंड के माध्यम से लूटे गए पैसा पर पूर्व सरकार पर हमला किया।  वहीं मंच से शराबंबदी की आवाज आने पर भूपेश बघेल ने कहा कि हमने शराबबंदी का वादा किया है, जिसे पूरा करेंगे।  सभी दुकानों को बंद कर देंगे।  अभी आठ-दस दुकानें बंद की है।  बाद में सभी बंद करेंगे।  नरेंद्र मोदी जैसे नोटबंदी की घोषणा की थी, वैसे नहीं करेंगे।  अचानक शराब बंद करने से लोगों को परेशानी होगी।  नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।  इसके लिए जनजागृति लाने का काम करेंगे।

बिलासपुर । कांग्रेस सरकार अगर केंद्र में आई तो देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को न्याय योजना के जरिए हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह पैसा सीधे बैंक खाते में आएगा. पांच साल तक खाते 3 लाख 60 हजार रुपए आएंगे. यह पैसा परिवार के पुरुष नहीं बल्कि महिला सदस्य के नाम पर आएगा. यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिलासपुर के सकरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की शनिवार को छत्तीसगढ़ में दो सभा है. बिलासपुर के सकरी में आयोजित पहली सभा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्याय योजना का खाका खींचा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने पर प्रत्येक परिवार के बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों का पैसा ललित मोदी, अनिल अंबानी की जेब में डाला है. मैने सोचा क्या अब डायरेक्शन बदल सकता है. 5 महीने पहले पार्टी के सीनियर लोगों से बात की. हिन्दुस्तान के लोगों से बात करिए और पता किजिए. मुझे वो नंबर चाहिए, जो गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में डाल पाऊं. हिन्दुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब लोगों के जेब में डाल पाऊं. इसके बाद 72 हजार का आंकड़ा आया, जो हिन्दुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब जनता याने पांच करोड़ गरीब परिवारों के खाते में डाला जा सकता है ।
सभा की समाप्ति से पहले राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता हाई क्वालिटी कार्यकर्ता है, यहां सभी कांग्रेस के बब्बर शेर है. प्यार और प्रेम की आर्मी है कांग्रेस के कार्यकर्ता. विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरा सी मेहनत कर भाजपा को बैकफुट पर ढकेला है, यही मेहनत लोकसभा चुनाव में करके दिखाना है. इसके साथ राहुल गांधी ने मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करने और कहीं किसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होने की बात कही. इसके साथ राहुल गांधी दुर्ग के वैशाली नगर की सभा के लिए रवाना हुए ।
दो नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में भाजपा के दो आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया. संतकुमार नेताम सहित एक अन्य को राहुल गांधी ने सदस्यता दिलाई. संतकुमार नेताम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के फर्जी आदिवासी मामले के मुख्य शिकायतकर्ता हैं ।

बिलासपुर । बिलासपुर में एक युवकी की फंदे पर झूलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के बोदरी इलाके में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक के बंगले के पीछे एक युवती की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली। शनिवार सुबह जैसे ही लोगों ने युवती की लाश को देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग इकट्टा हो गए और पुलिस को सूचित किया ।
पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान जुटाई जा रही है। युवती ने जिस पेड़ पर फांसी लगाई, उसके नजटीक ही उसकी टू व्हीलर भी रखी हुई है। पुलिस अब नंबर प्लेट के आधार पर युवती के बारे में खोजबीन कर रही है ।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed