
बिलासपुर/रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बलराम सिंह ठाकुर का निधन हो गया. काफी लंबे से समय से बीमार चल रहे बलराम सिंह ने 81 वर्ष की आयु में आज अंतिम सांस ली. उनके निधन से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में और खास तौर बिलासपुर में शोक की लहर है. बलराम सिंह ठाकुर बिलासपुर के कद्दावर नेताओं में से एक थे. वे रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष भी थे. बलराम सिंह ठाकुर कांग्रेस नेता आशीष ठाकुर के पिता और तखतपुर विधायक रश्मि सिंह के ससूर थे. बलराम सिंह की राजनीतिक विरासत को अब उनके पुत्र-वधु संभाल रहे हैं ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलराम सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. सीएम बघेल ने बलराम सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उनका जाना हम सबके लिए छत्तीसगढ़ के अपूर्णीय क्षति है. वे न सिर्फ एक बेहतर राजनेता थे बल्कि सामाजिक जन चेतना के नेता भी थे. उन्हें कई सामाजिक-धार्मिक कार्यों के लिए भी याद किया जाएगा ।
वहीं मुख्यमंत्री ने स्व श्री ठाकुर के सुपुत्र आशीष सिंह से दूरभाष से बातचीत कर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री ठाकुर का निधन छत्तीसगढ़ के लिये अपूरणीय क्षति है ।
आपको बता दे कि बलराम सिंह ठाकुर तखतपुर से दो बार विधायक रहे और दो बार बिलासपुर नगर निगम के महापौर रहे. वे रतनपुर महामाया मंदिर के अध्यक्ष भी रहे. वे बीते कई माह से काफी बीमार चल रहे थे. उन्हें पहले बिलासपुर स्थित अपोलो में भर्ती कराया गया था, फिर बेहतर इलाज के लिए वेंदाता अस्पताल दिल्ली भी ले जाएगा था. लेकिन बाद फिर उनका इलाज बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में ही चल रहा था. उन्हें साँस लेने में काफी दिक्कतें हो रही थी. उनके फेपड़े में पानी जमा हो गया था. अंतिम संस्कार आज सरकंडा स्थित मुक्तिधाम में शाम 4 बजे किया जाएगा ।
बिलासपुर । चर्चित विराट अपहरणकांड में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में विराट की बड़ी माँ को नीता सराफ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि इस मामले में बड़ी माँ की बड़ी भूमिका थी. पूछताछ में यह भी पता चला है कि अपहरणकांड के मुख्य आरोपी अनिल सिंह के नीता सराफ के नजदीकी संबंध थे. घटना को आरोपियों ने अंजाम नीता सराफ के जरिए ही दिया था. फिलहाल पुलिस पूछताछ में परत-दर-परत घटना से जुड़े हुए राज खुलते जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ नहीं कह रही है और न अभी नीता सराफ की गिरफ्तारी शो कर रही है ।
बिलासपुर । आज सुबह के साढ़े पांच बजे, बिलासपुर के सर्राफ़ परिवार के चेहरे पर वो ख़ुशी लौटी है जिसका ऐहसास शब्दों में उतार पाना बेहद मुश्किल है.6 साल का विराट घर आ चुका है. परिवार के हर सदस्य की आंखों में खुशी के आंसू है. सरार्फ परिवार में नन्हें विराट ने जैसे ही मां के लिए आवाज लगाई पूरा परिवार मानों खुशी से झूम उठा है. 6 दिन के बाद विराट घर आया है.जिसे देखकर पूरा परिवार विराट को अपनी कलेजे से लगाने के लिए आतुर हो गया. हर कोई विराट से बात करना चाह रहा था ।
छह दिनों से अपने लाड़ले की राह तांकते इस घर को सुबह साढ़े पांच बजे अगर किसी की आवाज ने सबको ख़ुशी के आँसू से सराबोर कर दिया तो वो आवाज उसी मासूम विराट की थी. विराट को सुबह साढ़े पाँच बजे पुलिस दल लेकर उसके घर पहुंचा है.भावुक मां के लिए यह क्षण बेहद अहम था. पूरा घर बांहों में लिए विराट को घूम रहा है. बीते पांच दिनों से अनजान चेहरों के बीच परेशान पांच साल का विराट अपनों के बीच पहुंचा और आख़िरकार मां के पास देर तक रहने और उससे दुलार पाने के बाद जब उसे ऐहसास हो गया कि वो अपनी मम्मी के पास है, पिता के साथ है यानि दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह पर है, तब वो मुस्कुराया. विराट को पुलिस के विशेष दल ने तड़के करीब पाँच बजे फुटहा कॉलेज के पास मिनी बस्ती में एक घर से बरामद किया हैं।
पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि छह साल के विराट को अपहरण कर्ताओँ के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. सभी आरोपी पकड़ाए गए हैं. अब शीघ्र ही उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372