Friday, 14 March 2025

सुकमा. जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम के गुडम कोथाविडी के जंगल में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस ने पांच नक्सलियों के शव बरामद कर लिये हैं. एसपी विशाखापट्टनम ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

दंतेवाड़ा। कांग्रेस ने पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के प्रभाव में सरकारी कर्मचारियों पर बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने इसको लेकर चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी। जिसके बाद 17 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने सरकारी कर्मचारियों से जवाब मांगा है। बता दें कि दंतेवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव 23 सितंबर को होना है। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसके पहले यह सीट बीजेपी के खाते में थी। बीजेपी से दिवंगत भीमा मंडावी ने यहां से 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज किया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नक्सलियों ने भीमा मंडावी की हत्या कर दी। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। अब यहां उपचुनाव होना है। बीजेपी की तरफ से भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी मैदान में है, वही कांग्रेस की तरफ से देवती कर्मा को टिकट मिला है
 

रायपुर। दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के तहत आगामी 23 सितंबर को मतदान होने हैं। भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट से भाजपा की तरफ से भीमा की पत्नी ओजस्वी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को टिकट दी गई है।
 
चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू हो चुका है और अब कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री, पीएल पुनिया, मोहन मरकाम, डॉक्टर चंदन यादव, डॉक्टर अरुण, सुष्मिता देव, राज बब्बर सांसद नवजोत सिंह सिद्घू, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भक्त चरण दास, नगमा, मोरारजी, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया, गुरु रूद्र कुमार, प्रेम सिंह, अमरजीत भगत, छाया वर्मा, दीपक, सदस्य फूलो देवी नेताम, लखेश्वर बघेल, रेखचंद जैन, विक्रम मंडावी, संतराम नेताम, चंदन कश्यप, शिशुपाल शोरी, मनोज मंडावी और अनूप नाग के नाम शामिल हैं।
  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed