बस्तर जिले में गरिमापूर्वक मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
K.W.N.S.-जगदलपुर। बस्तर जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि आदिम जाति कल्याण, स्कूली शिक्षा तथा सहकारिता विभाग के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यकम में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया।
इस दौरान कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी., कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा उपस्थित थे।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के एनसीसी प्लाटून को प्रथम पुरस्कार
स्वतंत्रता पर्व की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सुललिता मेहर और परेड टू आईसी उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी के नेतृत्व में 11 प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा के एनसीसी प्लाटून को प्रथम पुरस्कार, सीआरपीएफ की सेड़वा स्थित 241 बस्तरिया बटालियन की प्लाटून को दूसरा स्थान और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पांचवीं वाहिनी की प्लाटून को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 106 अधिकारी-कर्मचारी और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, पद्मधर्मपाल सैनी, कुलपति एसके सिंह, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, वनमण्डालाधिकारी डीपी साहू, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक धम्मशील गणवीर सहित गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।