किरन्दुल ।– 12 बोर की राइफल और एम एम का पिस्टल बरामद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। किरन्दुल थानाक्षेत्र के कुटेरम के जंगलो में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में मलांगिर एरिया कमेटी के दो नक्सली ढेर कर दिए गए है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। सर्चिंग में 12 बोर की राइफल और 9रूरू पिस्टल भी बरामद किया गया है। किरंदुल पुलिस और डीआरजी का ये Óवाइंट ऑपरेशन था। बता दे की दन्तेवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव 2सितंबर को होने हैं।मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या : दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे है।बी एस्सार के पास नक्सलियों ने 1 ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है।गला रेतकर नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। हत्या कर शव को एस्सार परियोजना के पास सड़क पर फेंक दिया गया है।हत्या के बाद नक्सलियों ने 1 पर्चा भी पत्थरों में दबा रखा है। जिस पर ग्राम पुलूम पंचायत मिडयामपारा मिड्यम मंजाल लिखा हुआ है। इसके साथ ही मुखबिरी करने वाले को मौत की सजा देने की बात कही गई है।
जवानों ने नष्ट किया 20 किलो का आईईडी : नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे दबाए गए 20 किलो आईईडी विस्फोटक को जवानों नेनिकालकर निष्क्रिय किया। बताया जा रहा है कि इतना भारी मात्रा में विस्फोटक बड़े से बड़े वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के लिए पर्याप्त है।