
सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल पीडि़त ग्रामीणों को बस्तर आई जी सुन्दरराज पी., कमलोचन कश्यप उप महानिरीक्षक रेंज दन्तेवाड़ा, अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा, के मार्गदर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के निर्देशन में जागरुक किया जा रहा है।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों की सूचना दो ईनाम पाओं का अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें किसी भी व्यक्ति के द्वारा नक्सलियों की सूचना देकर उन्हें गिरफ्तार करवाने अथवा नक्सलियों के विरुद्व नक्सल अभियान को सफल बनाने हेतु सूचना देकर सहयोग करने पर उस व्यक्ति को सुकमा पुलिस द्वारा 05 लाख रुपये नगद इनाम साथ में शासकीय नौकरी भी दी जायेगी और नक्सलियों के आत्मसमर्पण करवाने पर भी नगद ईनाम दिया जायेगा।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372