Friday, 27 December 2024

मल्टीमीडिया डेस्क । रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरु में गुरुवार को आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास मुकाम हासिल किया। विराट इस टी20 लीग के इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
विराट ने 165वें मैच की 157वीं पारी में 5000 रन पूरे किए। उन्होंने इससे पहले 164 मैचों की 156 पारियों में 38.10 की औसत से 4954 रन बनाए थे। उन्हें इस मंजिल तक पहुंचने के लिए 46 रनों की आवश्यकता थी। विराट ने गुरुवार को मुंबई के जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर अपने स्कोर को 46 पर पहुंचाते हुए इस खास मुकाम को हासिल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 23 मार्च को चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने 177वें मैच की 172वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया था। विराट ने 165वें मैच की 157वीं पारी में इस मंजिल पर पहुंचकर रैना को पीछे छोड़ दिया। विराट 46 के स्कोर पर बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे। रैना 178 मैचों की 174 पारियों में 34.24 की औसत से 5034 रन बना चुके हैं।
कोहली ने आईपीएल में 4 शतक और 34 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ये चारों शतक 2016 के सत्र में लगाए थे। कोहली को आईपीएल के इस सत्र से पहले 5000 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की दरकार थी लेकिन वे शनिवार को सीएसके के खिलाफ पहले मैच में मात्र 6 रन ही बना पाए थे।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
5034 सुरेश रैना (सीएसके)
    5000 विराट कोहली (आरसीबी)
    4555 रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)
    4231 रॉबिन उथप्पा (केकेआर)
    4217 गौतम गंभीर (दिल्ली)
विराट के खास पड़ाव
    1000 रन 45वीं पारी (2011)
    2000 रन 79वीं पारी (2013)
    3000 रन 110वीं पारी (2015)
    4000 रन 128वीं पारी (2016)
    5000 रन 157वीं पारी (2019)

कोलकाता । कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बुधवार को आईपीएल 2019 में संघर्षपूर्ण मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों टीमें अपने-अपने शुरुआती मैच जीत चुकी है और लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के लिए बेताब होंगी।
कोलकाता ने पहले मैच में मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। इस मैच में आंद्रे रसेल ने अंतिम क्षणों में तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर विजयी आगाज किया था। यह मैच रविचंद्रन अश्विन द्वारा जोस बटलर को मनकडिंग तरीके से आउट किए जाने के लिए सुर्खियों में रहा था लेकिन इस मैच में क्रिस गेल ने विस्फोटक अर्द्धशतक लगाया था। केकेआर और किंग्स इलेवन के मैच को दो कैरेबियाई खिलाड़ियों क्रिस गेल और आंद्रे रसेल की भिड़ंत के रूप में देखा जा रहा है।
किंग्स इलेवन का केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड खराब रहा है और अश्विन की टीम इस मैच को जीतकर अपने इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी। इन टीमों के बीच अभी तक हुए 23 मैचों में से केकेआर ने 15 मैचों में जीत दर्ज की जबकि किंग्स इलेवन 8 मैच ही जीत पाया है। केकेआर ने अपने इस घरेलू मैच में अधिकांश मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। उसकी ताकत उसकी स्पिन तिकड़ी (सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला) है। इसी तरह किंग्स को भी अपने स्पिनरों अश्विन और मुजीब से दमदार गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी।
टीमें (संभावित) - कोलकाता नाइटराइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्ण।
किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन/डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई/सैम कुरैन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत।

मल्टीमीडिया डेस्क । किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के लिए आईपीएल 2019 की शुरुआत शानदार रही थी जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। इस कैरेबियाई क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के धमाकेदार प्रदर्शन को जयपुर में भी जारी रखा और अब वे एक खास उपलब्धि के करीब पहुंच गए हैं। गेल आईपीएल इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले दुनिया का पहला बल्लेबाज बनने से मात्र 4 कदम दूर है।
गेल आईपीएल में 113 मैचों की 112 पारियों में 296 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान तीन फ्रेंचाइजियों कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है। वे इस दौरान 41.56 की औसत से 4073 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रहा है जो उन्होंने 2013 में बेंगलुरु में आरसीबी की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था।
गेल ने इस सत्र की शुरुआत में राजस्थान के खिलाफ पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े। वे अब 4 छक्के और लगाने के साथ ही आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वे दुनिया के अन्य दिग्गज बल्लेबाजों से कितना आगे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अन्य कोई बल्लेबाज 200 छक्के भी नहीं लगा पाया है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के महेंद्रसिंह धोनी 187 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 177 मैचों की 159 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
आरसीबी के एबी डीविलियर्स और सीएसके के सुरेश रैना 186-186 छक्के लगाकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा184 छक्कों के साथ चौथे और आरसीबी के विराट कोहली 177 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर है। किंग्स इलेवन को बुधवार को कोलकाता में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से खेलना है और गेल के पास इस मैच में इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने का मौका है।

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा। रोहित शर्मा की टीम इस मैच में पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी के लिए बेताब रहेगी, इसके लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना होगा या फिर इस मैच को रद्द होना होगा।
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टी20 सीरीज में अपराजेय रहने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है। पाकिस्तान लगातार 11 सीरीज में अपराजित रहा था। भारत में 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान अपराजेय रहा और उसका यह क्रम पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार के साथ टूटा था। भारत इस समय पिछली 10 टी20 सीरीज से अपराजेय बना हुआ है और यदि वह कीवी टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज को जीत ले या ड्रॉ भी करवा ले तो वह पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। इसके बाद भारत को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसमें उसके पास पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्तमान सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में पहले मैच में रिकॉर्ड 80 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारत पलटवार कर ऑकलैंड में दूसरा मैच 7 विकेट से जीत सीरीज में बराबरी पर आया था। भारतीय टीम को यह सीरीज जीतनी होगी या किसी कारण से सीरीज बराबर भी रही तो वह पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।
भारत ने पिछली बार 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के हाथों 1 टी20 मैच की सीरीज गंवाई थी, उसके बाद से टीम इंडिया लगातार 10 टी20 सीरीज में अपराजेय बनी गई हैं। इस दौरान उसने 8 सीरीज में जीत दर्ज की जबकि उसकी 2 सीरीज ड्रॉ रही है। भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों सीरीज ड्रॉ रही। उसने 2017-18 में दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली और फिर 2018-19 में उसकी 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।
भारत की पिछली 10 टी20 सीरीज
भारत ने श्रीलंका को 1-0 से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज 1-1 से ड्रॉ
भारत ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया
भारत ने श्रीलंका को 3-0 से रौंदा
भारत ने द. अफ्रीका को 2-1 से हराया
भारत ने निदाहास ट्राई सीरीज का खिताब जीता
भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया
भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित किया
भारत ने विंडीज को 3-0 से रौंदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज 1-1 से ड्रॉ

  • RO No 13047/100
  • RO No 13047/100
  • RO no 13028/200
  • RO No 13047/100

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed