- खेल
- Posted On
15 जून को रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच में दिखाई देंगे सचिन और सहवाग की जोड़ी
रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वे अपने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को क्रिकेट खेलते हुए फिर देखने वाले है। वे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के 12 वें मैच में राजधानी रायपुर में इंग्लैंड के साथ खेलने वाले मैच में दिखाई देंगे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक ये मैच संभावित 15 जून को रायपुर में खेला जाएगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के साथ इसी स्टेडियम पर दूसरा मैच 18 जून को खेला जा सकता है।
रायपुर के अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन रायपुर के अलावा लखनऊ, हैदराबाद, विशाखापट्नम समेत अन्य कुछ जगहों पर किए जाने की तैयारी है। बता दें कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। टूर्नामेंट का पहला सीजन सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय सितारों से सजी टीम ने जीता था।