नई दिल्ली। India vs South Africa T20 Series के लिए जब टीम का चयन हुआ, तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया और फिर KL Rahul को कप्तान और Rishabh Pant को उप-कप्तान बनाया गया। सीरीज से ठीक पहले केएल राहुल चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए पंत का आगाज अच्छा नहीं रहा और पहले दो मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया ने भले जीता, लेकिन पंत एक बार फिर बल्ले से फेल हुए और इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें खास सलाह दी है।
स्टार स्पोर्ट्स पर ऋषभ पंत को लेकर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, 'लोगों को उससे उम्मीद रहती है कि वह मैदान पर उतरते ही बड़े शॉट्स खेलने लगेगा। वह इसलिए है कि उसने जिस तरह से पिछले तीन-चार साल में क्रिकेट खेला है। और ऐसा नहीं होने पर लोग निराश हो जाते हैं। लेकिन एक चीज है जिसको लेकर उसे आत्ममंथन करने की जरूरत है।'
गावस्कर ने आगे कहा, 'जब आप पर कप्तानी का भार आता है, तो आप अपने गेम के बारे में नहीं सोच पाते हैं। आप टीम में बाकी लोगों के गेम के बारे में सोचने लगते हैं। तो आप भूल जाते हैं कि आपकी बल्लेबाजी में भी कोई तकनीकी खराबी है। यही बात बोल रहा हूं मैं कि उसे बैठकर इस बारे में सोचना होगा। अब उसके पास दो दिन हैं, एक बात जो सबसे अहम है कि भारत की जीत से वह काफी बेहतर महसूस कर रहा होगा, अभी भी भारत को दो मैच जीतने हैं, लेकिन इस जीत के बाद वह अपनी बैटिंग के बारे में सोच पाएगा।'