नई दिल्ली। 1997 में शाहरुख खान की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'दिल तो पागल है'। इस फिल्म में किंग खान का एक डायलॉग था, 'राहुल...नाम तो सुना ही होगा', लेकिन भारतीय टीम में इस समय राहुल एक नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं और आयरलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम के बाद पता चला है कि एक राहुल चोटिल हैं, एक राहुल सलेक्शन न होने से निराश हैं, जबकि एक राहुल सलेक्शन होने के बाद खुश हैं।
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं केएल राहुल, राहुल तेवतिया और राहुल त्रिपाठी की। केएल राहुल चोटिल हैं और वे इस समय से टीम से बाहर हैं, जबकि ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को चुना नहीं गया है तो वे इस बात से निराश हैं। इस बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि उम्मीदें आहत करती हैं। वहीं, राहुल त्रिपाठी का पहली बार सलेक्शन हुआ है और वे इस बात से बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
राहुल त्रिपाठी का कहना है, "मैं बहुत खुश हूं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हर क्रिकेटर जब खेल खेलना शुरू करता है, तो उसका लक्ष्य अपने देश का प्रतिनिधित्व करना होता है। जाहिर है, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। निश्चित रूप से और अच्छी चीजें आने वाली हैं और उम्मीद है कि ऐसे दिन भी आएंगे जब मैं अपने देश के लिए मैच जीत सकूंगा। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।"