
publicuwatch24.-सक्ति। नशाखोरी वर्तमान समय एक बड़ी समस्या है,ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब एवं गांजा मिलने से युवा लोग इसके चपेट में आने लगे हैं। ग्राम में ही सरलता से नशा का सामान मिलने से अब किशोरावस्था वाले बच्चे भी इसके चपेट में आने लगे हैं,जिससे उनके स्वास्थ्य,सामाजिक स्थिति एवं अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए सक्ती जिले के जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा (ड) गांव के सरपंच,पंच एवं महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस संबंध में पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया गया जहां अवैध गांजा ,दारु बेचने वालों को बेचने से मना कर गांव को नशा मुक्त करने की बात कही गई है।गांव में अवैध महुआ शराब एवं नशे के सामान खुलेआम बिक्री करने से सभी वर्ग इसके चपेट में आ रहे है।
जिसके तहत गांव को नशा मुक्त रखने नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली गई। जो गांव के पंचायत भवन से होते हुए गांव के सभी प्रमुख मोहल्ले में पहुंचकर गांजा,दारु बेचना बंद करो के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई है। महिलाओं ने निर्णय लिया है कि ग्राम में प्रत्येक वार्ड में महिला की टीम बनाकर चरणबद्ध तरीके से नशाखोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।