
publicuwatch24.-सूरजपुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में आए दिन हाथियों और मानव द्वंद को लेकर सुर्खियों में रहता है जिसमे कभी इंसानों की तो कभी है हाथियों की जान जाती है। वही एक बार फिर से वन परिक्षेत्र प्रतापपुर सुर्ख़ियों में बनी हुई है, जहां 3 हाथियों का दल प्रतापपुर के भरदा, बगडा, घरमपुर और आसपास के गावों मे लगातार एक सप्ताह से विचरण कर रहा है। वन विभाग के साथ ग्रामीण हाथियों को गांव से बहार जंगल की तरफ भेजने की मस्कत कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाथियों द्वारा लगातार फसलो को बर्बाद किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों दहशत में है।