
publicuwatch24.-एमसीबी। नगरपालिक निगम चिरमिरी में इन दिनों पीलिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। अकेले जिला अस्पताल में 40 से अधिक मरीज भर्ती हैं जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों के साथ कुछ लोग घर में ही इलाज करा रहे हैं।
जिला अस्पताल में अपने बच्चों का इलाज करा रहे लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में नगरनिगम के द्वारा लगातार गंदा पानी सफ्लाई हो रहा है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं वार्डो में साफ-सफाई न होने से भी बीमारी हो रही है। वैसे तो पूरे नगरपालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है जिससे कई वार्ड के लोग बीमार पड़ रहे हैं। मगर इसमें सबसे अधिक छोटी बाजार क्षेत्र के लोग पीलिया से पीड़ित हैं, जो अलग अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं इसमें बच्चों की संख्या अधिक है।
डॉक्टर के अनुसार गंदा पानी पीने से पीलिया हो रहा है, उन्होंने लोगो से पानी को उबालकर पीने और गर्म भोजन का सेवन करने की कही है अपने आसपास गंदा पानी जमा न होने दें और साफ-सफाई का ख्याल रखें। पीलिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगरनिगम के मेयर रामनरेश राय का कहना है कि नाली के अंदर से गई पुरानी पाइप लाइन के कारण गंदा पानी घरों तक पहुँच रहा है। इसके लिए एक सँयुक्त टीम बनाकर सर्वे का काम किया जा रहा है।