दिल्लीः आर बी आई के गर्वनर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। निजी कारणों का हवाला देते हुए गर्वनर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने अपने जारी बयान में कहा है कि अपने निजी कारणों की वजह से अपने पद से त्यागपत्र देने का फैसला किया है । उन्होंने आगे कहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक के विभिन्न पदों पर रहना उनके लिए सम्मान की बात थी और आगे अपने सहकर्मियों को काफी सहयोगी बताया है । और अन्य निदेशकों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
काफी समय से सीबीआई के बाद आर बी आई में मोदी सरकार की गैर वाजिब हस्तक्षेप पर एसे कयास लगाए जा रहे थे कि गर्वनर इस्तीफा दे सकते है अगर नियम विरूद्ध उनसे कार्य करवाया गया तो इस आशय की पूरी जानकारी के लिए हमारे यू ट्यूब चैनल देख सकते है । क्या है पूरा मामला ।