कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा सीट से विधायक ननकी राम का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष पद के लिए उन्होंने भी अपनी दावेदारी रखी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने जा रही है। 4 जनवरी से विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है और इसके लिए अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है, लेकिन भाजपा सभी तक नेता प्रतिपक्ष के रूप में किसी का भी नाम तय नहीं कर पाई है।
इधर भाजपा नेताओं में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आपसी खींच तान चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित कई पूर्व मंत्री इस पद के लिए अपनी दावेदारी रख रहे हैं। पहले इस पद के लिए डॉ रमन के लिए बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का नाम सामने आया था।
अब ननकी ने अपनी दावेदारी तेज कर दी है। ननकी ने एक बातचीत के दौरान सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर रहने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष का पद संभालना डॉ रमन सिंह को शोभा नहीं देता
कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा सीट से विधायक ननकी राम का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष पद के लिए उन्होंने भी अपनी दावेदारी रखी है। अब हाइकमान के फैसले का इंजतार है।