- दिल्ली
- Posted On
पांच लाख के इनामी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार...कई थानों में डकैती, आगजनी, अपहरण जैसे 18 मामले हैं दर्ज

publicuwatch24.-नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने ये जानकारी सोशल नेटवर्क पर शेयर की. गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हैं। आगामी सबा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. ऐसी आशंका है कि इस बार कई मौजूदा नेताओं को टिकट मिलेगा। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ''मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं क्रिकेट में अपनी भविष्य की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। धन्यवाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, और धन्यवाद, प्रधान मंत्री।" "मुझे देश की सेवा करने का सम्मान और अवसर देने के लिए मैं गृह मंत्री को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं, जय हाथ!"
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372