publicuwatch24.-दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। आईएएनएस ने देश के बजट पर आम लोगों से उनकी राय जानी। दिल्ली के रहने वाले के.एन. श्रीवास्तव प्रोडक्शन सेक्टर को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहते हैं, “सरकार को रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। उसके लिए आवश्यक है कि प्रोडक्शन सेक्टर पर ध्यान दिया जाए, क्योंकि प्रोडक्शन से ही ज्यादा रोजगार बढ़ सकते हैं। इससे सीनियर सिटीजन को कोई खास फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनके लिए बहुत सारी स्कीम्स हैं, लेकिन बेरोजगारों के लिए स्कीम की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। सरकार को प्रोडक्शन पर ध्यान देना चाहिए। इससे रोजगार बढ़ेंगे।“