- दिल्ली
- Posted On
कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा दें केंद्र सरकार : सीएम भूपेश बघेल

publicuwatch24.com,दिल्ली। INC कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल का वीडियो किया है. इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने कोविड न्याय अभियान के तहत केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना के कारण जिन परिवारों के सदस्य की मृत्यु हुई है, उन परिवारों को 4-4 लाख का मुआवजा दिया जाए. बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए सरकार के सामने दो मांगे रखी हैं. केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार को कोरोना महामारी के दौरान हुई कुल मौतों का सही आंकड़ा बताना चाहिए. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने ये भी लिखा कि कांग्रेस पार्टी की दो मांग हैं. एक तो कोविड मृतकों के सही आंकड़े बताए जायें. वहीं अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाना चाहिए. अपनी बात को हैशटैग #4LakhDenaHoga के साथ आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा।
इससे पहले जीएसटी को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार की नीतियों पर निशाना साधा था. तब उन्होंने 'जीएसटी में 140% विकास, जारी है अच्छे दिनों का पर्दाफाश' जैसे कैप्शन से सरकार पर निशाना साधा था. गौरतलब है कि राहुल गांधी, जन-धन खातों में पैसे ट्रांसफर करने को लेकर आई खबरों पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं. राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा की थी जिसके मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जन-धन खाताधारकों के अकाउंट से कुल 164 करोड़ रुपये की राशि काट ली।