- दिल्ली
- Posted On
भारत में कोरोना से बिगड़ेगी स्थिति, ऑक्सीजन को लेकर केंद्र ने राज्यों को दिए ये निर्देश

publicuwatch24.com,दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 दिसंबर 2021 को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व कंसलटेशन बैठक करेंगी जिसमें वे राज्यों के वित्त मंत्रियों से आम बजट को लेकर राज्यों की उम्मीदों और सुझावों को सुनेंगी. सूत्रों के मुताबिक ये बैठक विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी. राज्यों के वित्त मंत्री देंगे अपने सुझाव माना जा रहा है कि राज्यों के वित्त मंत्री के सामने बजट से जुड़ी अपनी मांगों को रखेंगे. वित्त मंत्री की राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक आमने सामने बैठकर होगी. दरअसल इससे पहले वित्त मंत्री ने जितनी भी बजट पूर्व बैठकें की है सभी वर्चुअल तरीके से हुई थी. इससे पहले वित्त मंत्री उद्योगजगत के प्रतिनिधियों, अर्थशास्त्रियों, कृषि जगत के जानकारों, जलवायु परिवर्तन, इंफ्रास्ट्रक्चर, लेबर यूनियन, फाइनैंशियल सर्विसेज और कैपिटल मार्केट के एक्सपर्ट के साथ बजट को लेकर चर्चा कर चुकी हैं और उनके सुझावें ले चुकी हैं।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372