Sunday, 19 October 2025

राजनांदगांव । खैरागढ़ नगर के प्रतिष्ठित महावीर वस्त्रालय में आयकर विभाग ने गुरुवार को अचानक दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की जो आज भी जारी है। भिलाई और राजनांदगांव की आईटीम आयकर मामलों की जांच कर रही है।
गोल बाजार बख्शी मार्ग स्थित महावीर वस्त्रालय (क्लॉथ स्टोर) में आयकर विभाग के दल ने दबिश देकर आयकर मामलों की जांच शुरू की है। अभी विभाग की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि इन्कम टैक्स के सेक्शन-133 के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठान में जांच सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई है। आयकर विभाग की जांच टीम में लगभग 16 सदस्यीय टीम शामिल है और जांच के लिये प्रतिष्ठान पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने खैरागढ़ पुलिस थाने से सुरक्षाबल भी साथ लिए हैं।
छापेमारी के बाद नगर के कतिपय अन्य व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि दुकान में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा टैक्स को लेकर छानबीन की जा रही है वहीं बिजनेस प्रिमिसेस के तहत सर्वे में प्रतिष्ठान के लेनदेन, बिलिंग आदि की जानकारी खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि लगभग साल भर पहले ही शॉपिंग मॉल की तर्ज पर महावीर क्लॉथ स्टोर का नया निर्माण करवाया गया है और वर्तमान में प्रतिष्ठान महावीर वस्त्रालय के नाम पर संचालित है। कार्यवाही में समाचार लिखे जाने तक कुछ भी गलत निकलकर नहीं आया है, बहरहाल कार्यवाही को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बीजापुर। आज सुबह पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की बड़ी खबर आ रही है। वहीं सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के पास 11 हथियार बरामद किए हैं। संभावना जताई जा रही है मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में चल रही है। एसपी मोहित गर्ग ने आईएनएच चैनल पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि DRG और STF के जवानों की संयुक्त कार्रवाई।

कानपुर देहात । अति आत्मविश्वास हार का कारण बनता है। यह नसीहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को अकबरपुर के इंटर कॉलेज मैदान में सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के दौरान किए गए विकास कार्यों के कारण अति विश्वास में आने से जनता से संपर्क कम हो गया। इसका नतीजा हमें हार के रूप में देखना पड़ा। वह सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में हुई हार का हवाला दे रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आप जनता के बीच जाएं, उन्हें गरीब और आम जनता के लिए सरकार के किए गए कामों को गिनाएं।
अपने सरकार की उपलब्धियां बताएं। उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, सौभाग्य योजना से होने वाले और मिलने वाले लाभ के बारे में बताएं। डॉ. सिंह ने विपक्ष पर भी तंज कसा। कहा, भाजपा के खिलाफ विपक्षी ताकतें एक हो रही हैं। आतंकवाद व नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली ये ताकतें देश को जाति व धर्म के नाम पर तोड़ना चाहती हैं।
ये ताकतें यदि सफल हुईं तो देश 50 वर्ष पीछे चला जाएगा। यह गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली जाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है। हम पिछली बार 73 सीटें जीते थे, इस बार प्रदेश में 74 सीट जीतने का लक्ष्य तैयार करें। कानपुर देहात के कार्यकर्ताओं ने पिछले चुनाव में 57 फीसदी वोट दिला कीर्तिमान स्थापित किया था, जिसे दोहराना है।

जगदलपुर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह 10.40 बजे विशेष विमान से दिल्ली से जगदलपुर पहुंचे। यहां सीएम भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उनके साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना के लिए रवाना हुए।
विधायक रेख चंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, विधायक मोहन मरकाम, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी, पूर्व मंत्री अरविन्द नेताम, गंगा पोटाई, शंकर सोढ़ी, राजीव शर्मा, फूलोदेवी नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक आईबी संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मालिक ने भी फूल भेंटकर राहुल गांधी का स्वागत किया उपस्थित थे।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed