- छत्तीसगढ
- Posted On
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस का विशेष अभियान, शहीद परिवारों के घर-घर जाकर किया सम्मान

publicuwatch24.-धमतरी। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत शहीद जवानों के परिवारों से भेंट कर उन्हें श्रीफल व मिठाई भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान परिजनों से आत्मीय संवाद करते हुए उनका हालचाल जाना और 15 अगस्त के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रण दिया गया। जिले के कुल 39 शहीद परिवारों तक पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने न केवल उन्हें सम्मानित किया, बल्कि उनकी समस्याओं को सुनते हुए समुचित निराकरण का आश्वासन भी दिया। शहीद परिवारों से मुलाकात के दौरान वातावरण भावुक और गर्व से भरा रहा। कई परिवारों ने पुलिस अधिकारियों के सरल व आत्मीय व्यवहार की सराहना की और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
एसपी धमतरी ने बताया कि “शहीद हमारे देश की शान हैं, और उनके परिवार हमारे लिए प्रेरणा स्रोत। स्वतंत्रता दिवस पर उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।” स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सरहदी जिलों में नक्सली गतिविधियों की संभावना को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ बल को विशेष सावधानी बरतने के लिए हिदायत दी गई है।