
publicuwatch24.-धमतरी। आज महापौर नगर निगम रामू रोहरा ने बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में निर्मित 20 सीटर कन्या छात्रावास का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति सतीश पवार तथा कलेक्टर अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने छात्रावास का अवलोकन करते हुए यहां की सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता की व्यवस्था का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया। ’महापौर रोहरा ने छात्राओं को नए छात्रावास की बधाई देते हुए कहा कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करते हैं तो विकास की गति तेज होती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से ही धमतरी में शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। महापौर ने छात्राओं की मांग को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर से 20 बिस्तरों को डबल डेकर बनाकर 40 बिस्तरों की व्यवस्था करने का आग्रह किया। उन्होंने आगे छात्रावास को चरणबद्ध तरीके से 100 बेड तक बढ़ाने का भरोसा दिलाया। महापौर ने कहा कि छात्रावास केवल ठहरने का स्थान नहीं बल्कि अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सामूहिक जीवन मूल्यों को सीखने का केंद्र है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अनुशासित रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और भविष्य में समाज व देश की प्रगति में योगदान दें।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372