publicuwatch24.-रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने विधायक पुन्नूलाल मोहले को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम ने कहा, मां महामाया से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना करता हूँ। पुन्नूलाल मोहले (जन्म 2 जनवरी 1952) छत्तीसगढ़ के एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। वे मुंगेली से छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य हैं । वे छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री थे। मंत्री बनने से पहले, उन्होंने लोकसभा में बिलासपुर का भी प्रतिनिधित्व किया और मध्य प्रदेश विधान सभा में विधायक रहे। मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक बनने के बाद वे कभी कोई चुनाव नहीं हारे।