
दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार दोपहर एक इंजीनियर की पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पहले महिला ने अपनी 5 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर 11 साल के बेटे के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी की। दोपहर को जब दूध वाला पहुंचा तो पूरी घटना सामने आई। सूचना मिलने पर जामुल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में ले लिया। अभी तक इस घटना का कारण सामने नहीं आ सका है। जानकारी के मुताबिक, जामुल के एसीसी कॉलोनी निवासी रंजीत सिंह सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर हैं। वह रोज की तरह सोमवार को भी अपने काम पर चले गए थे। घर में उनकी पत्नी प्रीति और दोनों बच्चे घर में थे। दोपहर में दूध वाला घर पहुंचा, तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने खिड़की से झांकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। घबराकर उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। अंदर प्रीति और उसके बेटे शव पंखे से लटक रहा था। जबकि बेटी का शव वहीं पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बेटी के गले पर निशान देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला ने पहले उसकी हत्या की और फिर बेटे के साथ अपनी जान दे दी। घटना की खबर मिले ही रंजीत सिंह भी पहुंच गए। जामुल में महिला ने दो बच्चों के साथ खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसियों, परिजनों और महिला के पति से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
विश्वास चंद्राकर, सीएसपी, जामुल थाना