
K.W.N.S.-बालोद। छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। ये हाथियों का दल अलग-अलग इलाके में घूम रहे है। और कई किसानों के घर, फासल नष्ट कर चूके हैं। अब ये चंदा हाथियों का दल बालोद पहुंचा है। इस दल में 22 से अधिक हाथी शामिल हैं। इन हाथियों ने जिले के ग्राम पेटेचुआ,बड़भूम,हितेकसा,नंगझर,मर्रामखेड़ा में घरों को नुकसान पहुंचाया है। खेतों में फसलों को रौंदा दिया है। इसके साथ ही अंगदफार्म विला के अन्दर घुसकर कॉटेज सहित गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ कर पूरा समान फैला दिया। जिसके बाद से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अपनी जान बचाकर घर में छीपे बैठे है। सूचना के बाद वन विभाग हाथियों को जंगल की तरफ करने में लगा हुए है।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372