- दुर्ग
- Posted On
शंकर नगर स्थित डॉ वंदना गुप्ता की लापरवाही से मां और नवजात शिशु की मौत, पुलिस जांच में जुटी

खबर वर्ल्ड न्यूज-सौरभ लक्की शर्मा- दुर्ग। शंकर नगर स्थित डॉ वंदना गुप्ता नर्सिंग होम नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु एवं उनकी माता माधुरी रानी पति श्याम कुमार निवासी साईं नगर उरला की मृत्यु हो गई जिसके बाद परिजनों में आक्रोश देखने को मिला साथ ही सूचना मिलने के बाद भी हॉस्पिटल संचालक नदारद रहे साथी मोबाइल बंद है जिसके बाद आसपास के वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 12 जितेंद्र बेड शेखर चंद्राकर राजकुमार नारायणी साथ ही कुछ रिपोर्टर उपस्थित होकर परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कार्रवाई की मांग को लेकर के आगे आए साथी वार्ड के पार्षद और परिजनों ने ऐसे अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम को बंद करें की मांग की साथ ही जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी