- दुर्ग
- Posted On
बैंक ग्राहक को पता नहीं और खाते में हो गया 1 करोड़ 10 लाख का लेनदेन, एक आरोपी गिरफ्तार
publicuwatch24.-भिलाई । भिलाई के न्यू खुर्सीपार गणेश चौक निवासी युवक के खाते से महज एक दिन में एक करोड़ 10 लाख रुपये के लेनदेन का मामला सामने आया है। खाताधारक को इसकी जानकारी तब हुई बैंक से फोन आया कि उसके खाते में करीब एक करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इस वजह से उसके खाते को ब्लॉक कर दिया गया है।
इस मामले में युवक ने खुद निर्दोष बताते हुए अपने खाते के गलत इस्तेमाल कर एक ही दिन में उससे एक करोड़ 10 लाख रुपये के संदिग्ध लेनदेन की शिकायत पुलिस से की है। युवक ने ये आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके खाते को किराये पर लेकर उसका गलत इस्तेमाल किया है। अत्याधिक लेनदेन के कारण बैंक ने खाते को ब्लॉक कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि खाते का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टा के रुपये के लेनदेन के लिए किया गया है। घटना की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दूसरे की तलाश जारी है।