Saturday, 15 March 2025

रायपुर ।  दुर्ग लोकसभा के तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय में मोतीलाल वोरा ने वोट डाला और शासकीय प्राथमिक स्कूल पाऊवारा में मतदान किया है, तो वहीं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने रायपुर के विजय नगर मतदान केंद्र में वोट किया है.
मोतीलाल और बेटे अरुण वोरा ने किया मतदान
कांग्रेस के प्रशासनिक राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और उनके बेटे विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग के तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय में जाकर वोट डाला है ।
केंद्र में कांग्रेस बनाएगी सरकार
प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सपरिवार शासकीय प्राथमिक स्कूल पाऊवारा पहुंचकर मतदान किया है. मतदान करने के बाद कहा कि कांग्रेस भारी मतों से जीत कर केंद्र में सरकार बनाएगी ।
सत्यनारायण ने कहा मिल रही बढ़त
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने विजय नगर के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जिस तरह से लोग अभिवादन कर रहे है उससे लगता है कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान हो रहा है. जहां जाइये लोग कांग्रेस के लोगों का स्वागत कर रहे है. इसी से लग रहा है कि कांग्रेस को काफी बढ़त मिल रही है ।

दुर्ग। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. वे वैशाली नगर के बैकुंठधाम में चुनावी सभा को संबोधित कर दुर्ग लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर सहित आस-पास की सीटों पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू, रुद्र कुमार गुरु, रविन्द्र चौबे समेत कई दिग्गज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
आपको बता दें तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ में 23 अप्रैल को 7 लोकसभा सीटों में मतदान होगा ।

दुर्ग । चुनावी मौसम में नेता एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. पक्ष विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ छींटाकशी और शब्दों की सीमाएं जहां लांघ रहे हैं वहीं दुर्ग से लोकतंत्र की एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. यहां दो परस्पर विरोधी दलों के नेता आमने सामने हुए तो एक दूसरे से न तो मुंह फेरे और न ही किसी तरह की कोई छींटाकशी ही किये बल्कि एक दूसरे से पूरी आत्मीयता से मिले. जहां एक प्रत्याशी ने विपक्षी दल के नेता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया ।
चुनावी मौसम में त्यौहारों की अपनी बड़ी अहमियत होती है. जहां किसी समाज के प्रति लगाव दिखाने का नेता कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ भाजपा के विजय बघेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रैली में पहुंचे. जहां दोनों भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर अपनी अपनी पार्टी के लिए जनता से आशीर्वाद भी मांगा ।
इसी बीच भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का सामना वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा से हुआ. ऐसे में विजय बघेल ने उनके पैर छूकर चुनाव में अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा और शालीनता का परिचय देते हुए लोकतंत्र में स्वस्थ राजनीति का भी उदाहरण प्रस्तुत किया. मोतीलाल वोरा ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद दिया ।
भले ही भाजपा से दुर्ग का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने वाले चेहरे विजय बघेल के साथ दिखाई नही दे रहे हैं लेकिन विजय बघेल को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का आशीर्वाद जरुर मिल गया है. हालांकि ये आशीर्वाद विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा में फतेह दिला पाने में कितना काम आएगा ये तो लोकसभा चुनाव के बाद आने वाला परिणाम ही बतायेग ।

दुर्ग ।  मॉर्निंग वॉक के लिए निकले दो होनहार खो-खो खिलाड़ियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद डाला. इनमें से एक जहां नेशनल तो वहीं दूसरा स्टेट प्लेयर था. वहीं मॉर्निंग वॉक में उनके साथ गई युवती सदमे की स्थिति में है. मामला दुर्ग-पाटन रोड पर ग्राम अरसनारा का है ।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अरसनारा निवासी मेनका पटेल पिता केशव पटेल (22 वर्ष), चुम्मन साहू पिता प्रदीप साहू (23 वर्ष) और निशा यादव मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह करीब 4.30 निकले थे. तीनों पैदल चलते हुए पंदर चौक की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दिया. इस घटना से मेनका पटेल व चुम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ दूर जा रही निशा यादव बच गई, जो घटना को देखने के बाद अपना सुध-बुध खो बैठी. वह अभी भी सदमे में है. ग्राम में दोनों खिलाड़ियों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. होनहार खिलाड़ियों को खोने से गांव में शोक की लहर है।
मेनका पटेल खो-खो की नेशनल प्लेयर थी. आंध्र प्रदेश में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी मेनका बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही थी. वहीं चुम्मन साहू खो-खो का अच्छा खिलाड़ी था, जिसने जिला व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका था. 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद चुम्मन ने पॉलीटेक्निक किया था, जिसके बाद वह गांव आकर आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था ।
दो होनहार युवा खिलाड़ियों की मौत से गांव में एक तरफ जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर दुर्ग-पाटन मार्ग पर बेलगाम चल रहे भारी वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, दुर्ग-पाटन मार्ग पर हाइवा तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं, वहीं राहगीर हमेशा दुर्घटना की आशंका के बीच सफर करते हैं ।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed