Sunday, 05 January 2025

बिलासपुर। लगातार पांचवे साल भी इस बार फिर से जमीन का सरकारी रेट नहीं बढ़ेगा। जिले में जमीन के कलेक्टर गाइडलाइन रेट की वजह से लोगों पर रिजिस्ट्री के दौरान पड़ने वाले बोझ को कम करने तथा सरकारी और बाजार भाव के अंतर को खत्म करने के लिए गाइडलाइन रेट नहीं बढ़ाए जाने के आसार हैं।
हालांकि पिछले कुछ सालों में शहर के सभी 66 वार्डों में जमीन की कीमत बढ़ाने के बजाय केवल वहीं गाइडलाइन रेट बढ़ाए जा रहे हैं जहां अंतर ज्यादा था और विकास भी हुआ। साल बीत रहा है तो नया वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। तमाम कवायदों के बीच जमीन रजिस्ट्री शुल्क के साथ सरकारी कीमतों पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि जानकारों और विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस साल भी सरकारी कीमतें नहीं बढ़ने के आसार हैं। हालांकि प्रशासन इस बार भी ऐसे वार्डो की पहचान में जुटा है।
जहां अधिक बिक्री वहां 10 फीसदी बढ़ोत्तरी
सर्वे रिपोर्ट में इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि उनके वार्डों में पिछले साल जमीन की खरीदी बिक्री का आंकड़ा कितना रहा। हालांकि यह तय हो गया है कि जन जगहों पर जमीन की खरीदी बिक्री कम हुई है, वहां किसी कभी परिस्थिति में जमीन की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी। हालांकि ऐसे वार्डों की भी पहचान की जा रही है जहां सबसे ज्यादा मकान और फ्लैट या जमीन की बिक्री हुई है। इन वार्र्डो में जमीन की कीमत 5 से 10 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है।

नहीं बढ़ेगी फ्लैट और मकानों की कीमत
लगातार पांचवें साल भी जमीन की सरकारी कीमत नहीं बढ़ती है तो जिले में बने फ्लैट और मकानों की कीमत भी नहीं बढ़ेगी। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो मकान, फ्लैट या जीमन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें पुरानी कीमत ममें भी प्रॉपटी मिलेगी। बिल्डरों ने भी साफ कर दिया है कि कलेक्टर गाइड लाइन में इजाफा नहीं होने पर प्रोजेक्ट महंगे नहीं होंगे। इसके अलावास सरकार एजेंसियां भी पहले ही तय कर चुकी हैं कि एक बार मकानों कीकीमत तय होन के बादउसे नहीं बढ़ाया जाएगा। लोगों को फिक्स रेट पर ही मकान दिए जाएंगे।
प्रदेश में नहीं मंगवाई जाती आपत्ति
मध्यप्रदेश राजस्थान समेत कई राज्यों में कलेक्टर गाइडलाइन तय करने से पहले लोगों से दावा आपत्ति भी मंगाई जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह सिस्टम नहीं है।  पड़ोसी राज्यों में पहले सभी जगहों की जमीन की कीमत फरवरी में ही तय कर दी जाती है। इसक बाद उस पर आपत्तियां मंगाई जाती है। इन आपत्तियों के निराकरण और सुझावों के बादनए सिरे से जमीन की कीमत तय की जाती है। इससे आम लोग सीधे अपनी राय दे सकते हैं। छत्तीसगढत्र में कही भी ऐसा सिस्टम नहीं है। आरआई और पटवारियों की सर्वे रिवोर्ट के आधार पर ही जमीन की सरीकारी कीमत तय कर दी जाती है।
अंत खत्म करना होगा
सरकार की ओार से कीमते नहीं बढ़ाने के संदेश मिे हैं। क्रेडाई के प्रस्ताव में कहा यगा है कि जमीन के बाजार भाव और सरकारी कीमत में अभी भी थोड़ा अंतर है, इसे खत्म करना होगा।  - एसपी चतुर्वेदीए सदस्य क्रेडाई
निर्देश के हिसाब से कीमतें
रजिस्ट्री शुल्क के साथ सरकारी कीमतों पर चर्चा राज्य स्तर पर जारी है। अभी तक कुछ तय नहीं हो सका है। स्टांप डायरेक्टर के माध्यम से जो भी निर्देश मिलेंगे उसी हिसाब से कीमतें लागू होगी।  - जेएस आर्मो, जिला पंजीयक
क्रेडाई ने लिखा ​सरकार को पत्र
गाइडलाइन रेट इस साल भी नहीं बढ़ाने के लिए बिल्डरों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ क्रेडाई ने स्टांप कलेक्टर को इस बारे में प्रस्ताव देने के साथ ही मांग भी की हैं क्रेडाई के सदस्य एसपी चतुर्वेदी के मुताबिक सरकार की ओर से कीमतें नहीं बढ़ाने के संदेश मिले हैं।
श्री चतुर्वेदी के मुताबिक क्रेडाई की ओर से दिए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि जमीन के बाजार भाव और सरकारी कीमत में अभी भी थोड़ा अंतर है, खासतौर पर आउटर में। इस अंतर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए ही इस साल भी जमीन की सरकारी कीमत में इजाफा नहीं करना चाहिए। रियल इस्टेट के कारोबार को बढ़ाने के लिए जमीन की सरकारी कीमत स्थिर रखनी होगी। 

रायपुर, । प्रदेश में राजस्थान के रास्ते आ रहे ऊपरी हवा के चक्रवात का असर दिखने लगा है। गुरुवार शाम से बादलों ने प्रदेश में डेरा जमाना शुरू कर दिया था और रात तक पूरी तरह से बादल छा गए थे। शुक्रवार को पूरे दिन बादल रहेंगे। दिन का पारा कम होगा और रात का तापमान बढ़ेगा। गुरुवार को भी यही स्थिति रही। दिन का पारा घटा और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। रायपुर में दिन का अधिकतम पारा शून्य दशमलव तीन डिग्री गिरा, जबकि न्यूनतम दो डिग्री चढ़ गया।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि समूचे प्रदेश में बादल, रहेंगे लेकिन बारिश बिलासपुर से सरगुजा संभाग में होगी। रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बस्तर संभाग में ऊपरी हवा के इस चक्रवात का असर दिखाई पड़ सकता है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में ओला वृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है।
नौ से फिर लौटेगी ठंड
प्रदेश में ठंड की वापसी के लिए तैयार हो जाएं। जैसे ही बादल छंटेंगे, बारिश रुकेगी और फिर एक बार ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पारा चार से पांच डिग्री तक गिरेगा। यानी अभी पारा 17 डिग्री है तो यह 12 डिग्री तक पहुंच सकता है।

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल संसाधन विभाग के ईई स्व.वीके श्रीवास्तव के निवास से परिजनों से मिलकर बाहर निकल रहे थे उसी वक्त मुंगेली जिले के तीरथ राम यादव उनके आने का इंतजार करते खड़े थे। उसे देखते ही सीएम पास पहुंचे और आने का कारण पूछा। तीरथ राम ने बताया कि 10 फरवरी को उनके गांव में रावत नाच का आयोजन है। इतना कहने के साथ ही वे हाथ जोड़कर बोले कि उनसे अनुमति लिए बगैर मुख्यअतिथि के रूप में उनका(सीएम भूपेश बघेल) का नाम छपवाकर निमंत्रण पत्र भी बांट दिया है।
तीरथ ने विश्वास के साथ कहा कि मुझे भरोसा था आप आएंगे इसलिए आपसे पूछा बगैर मैंने आमंत्रण प़त्र छपवाकर बांट दिया है। इतना कहने के साथ ही उसने सिर पर पहनी पगड़ी उतारी और सीएम के पैर में रख दी और कहा कि मेरी इज्जत आपके हाथ में है। सीएम ने पगड़ी ली और तीरथ के सिर पर रख दिया। तीरथ के सिर पर पगड़ी रखने के साथ ही उसे गले भी लगा लिया और कहा कि 8 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसलिए मैं नहीं आ पाऊंगा पर हां किसी न किसी मंत्री को रावत नाच महोत्सव में जरूर भेजूंगा।
सीएम का आश्वासन पाकर तीरथ गदगद हो गया। इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम की सादगी देखकर कांग्रेसियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं आला अफसर हतप्रभ रह गए।

कोरबा । कुसमुंडा थाना के धरमपुर इलाके में उस वक़्त लोगों में अफरातफरी मच गई जब हरदीबाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे मौजूद एक घर में जा घुसा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर की ठोकर इतनी जोरदार थी कि घर के दीवार से टकराने के बाद ट्रेलर का ट्राला और इंजन अलग हो गए।
करीब 10:30 बजे हरदीबाजार से खाली लौट रहा ट्रेलर (सीजी 12 एयू 4966) धरमपुर इलाके के सड़क किनारे रामप्रसाद के मकान में जा घुसा। हादसे की आवाज से सभी अपने घर से बाहर आ गए, उन्होंने आनन-फानन में ट्रेलर के ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल रवाना किया और घटना की जानकारी कुसमुंडा थाने को दी।
इस टक्कर से मकान मालिक का दुकान भी जद में आ गया और ढह गया। कुछ माह पहले एक साइकिल सवार अधेड़ भी इसी जगह पर एक ट्रेलर की चपेट में आया था और उसकी भी मौत हो गयी थी,और उसके बाद यह नया मामला है। बता दे कि यह मकान दुबराज का है जबकि उसके पिता रामप्रसाद लकवाग्रस्त है। बेटे ने बड़े अरमान से मकान से लगी एक दुकान शुरू की थी। ट्रेलर की ठोकर से दोनो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

  • RO No 13047/100
  • RO No 13047/100
  • RO no 13028/200
  • RO No 13047/100

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed