बिलासपुर । मरवाही में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला सियासी तूल पकड़ लिया है। जहाँ एक तरफ भाजपा के राजनेता पुलिस के कार्यवाही पर सवाल खड़े करने लगे है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी इस मामले में मौत को साधारण घटना सिद्ध करने का कोशिश करने में लगी है। बिलासपुर से बीजेपी सांसद लखनलाल साहू ने मरवाही थाने में भाजपा नेता की पुलिस पिटाई से मौत होने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि- मरवाही थाना प्रभारी एक्का ने बेरहमी से पीट-पीट कर बीजेपी नेता की हत्या कर दी है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम किए मृत्यु का कारण जारी कर दिया। बिलासपुर पुलिस इस घटना में लीपापोती करने में जुटी हुई है। उन्होंने राज्य सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है। इसके साथ ही थानेदार के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि सोमवार की रात मरवाही थाने में जमीन विवाद को लेकर चंद्रिका प्रसाद तिवारी और उसके रिश्तेदारों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले को पुलिस ने चंद्रिका प्रसाद तिवारी और उसके बेटे को रात में ही थाने ले आई और बेरहमी से पिता और पुत्र से पिटाई कर दी। जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।