Sunday, 05 January 2025

कोरबा । चुनाव आ गया है. गरीबों की चिंताएं अब नेताओं को सताने लगी है. खाने से लेकर ओढ़ने, बिछाने और पहनने को लेकर नेताजी फिक्रमंद रहने लगे है. तभी तो कंबल से लेकर साड़ी तक, पाजेब से लेकर बिछिया तक, दारु से लेकर मटन-मुर्गे तक देकर खयाल रखा जा रहा है. बस आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ एक बटन ही तो दबाना है. उसके बाद भले ही नेताजी पलट कर वापस न देखें. पांच साल में एक बार भी आपकी सुध लेने भी न आएं ।
जी हां कोरबा में इन दिनों कुछ ऐसा ही नजारा है. यहां 23 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव जीतने के लिए यहां प्रत्याशियों के द्वारा जनता को लुभाने का मामला सामने आया है. यहां प्रत्याशी द्वारा जनता को एक खास सीरिज के 10 रुपये के नोट और पर्ची दी जा रही है. इस पर्ची या 10 रुपये के नोट देने क्षेत्र की चिकन शॉप में देने पर उन्हें 1 किलो चिकन दिया जा रहा है. शहर में बस्ती से लेकर सीतामढ़ी तक शायद ही ऐसी कोई गली खोमचे-दुकान बची हो जहां से चुनावी मुर्गा ना बंट रहा हो, हर दुकान को राजनीतिक दलों ने अलग-अलग सीरीज के नोट के नंबर का आबंटन किया है. बकायदा वहां पर नोट या टोकन उपलब्ध करवाने वाला बंदा भी उपस्थित है. पिछले कुछ दिन से सीतामढ़ी, दर्री और मुढ़ापार की चिकन दुकानों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है ।
दस के नोट से मुर्गे की पूरी रकम अनुबंधित करने वाली पार्टी से पैसा वसूलने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए चिकन-मटन के दुकानदार भी आबंटित किए गए सीरीज के नोटों का नंबर देख पूरी तरह से तस्दीक कर रहे हैं. जिसके बाद ही ₹10 के 1 नोट पर 1 किलो चिकन प्रदान किया जा रहा है. कई लोग ऐसे हैं जो ₹10 के दो तीन या चार नोट लेकर दुकानों में पहुंच रहे हैं लेकिन एक व्यक्ति को एक नोट के बदले 1 किलो ही चिकन दिया जा रहा है. पर्ची और 10 का नोट लेकर चिकन लेने पहुंचे लोगों ने इसका खुलासा किया है. हालांकि डर की वजह से किसी ने भी यह नहीं बताया कि उन्हें यह प्रलोभन किस पार्टी द्वारा दिया जा रहा है ।

बिलासपुर । निलंबित IPS मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से फौरी राहत मिल गई है.हाईकोर्ट ने आज हुई सुनवाई के बाद नो कोरेसिव एक्शन का आदेश दिया है. कोर्ट ने अपने अगले आदेश तक गुप्ता को राहत देते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने निलंबित आईपीएस गुप्ता को जांच एजेंसियों के समक्ष उपस्थित होने का आदेश भी दिया है ।
अतिरिक्त महाअधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के मुताबिक कोर्ट ने गुप्ता को तत्काल गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है साथ ही गुप्ता को आदेश दिया है कि वे जांच एजेंसियों को जांच में सहयोग प्रदान करें. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब फरारी काट रहे मुकेश गुप्ता को सामने आना होगा और उनके खिलाफ सभी लंबित मामलों में जांच एजेंसियों के समक्ष पेश होना होगा. आज हुई सुनवाई में गुप्ता की तरफ से वकील महेश जेठमलानी ने पैरवी की वहीं शासन की ओर से अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने जिरह की ।
आपको बता दें कि IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ नान घोटाला और अवैध फोन टेपिंग के मामले में गुप्ता के खिलाफ EOW की जांच चल रही है. केस रजिस्टर्ड होने के बाद सरकार ने गुप्ता के खिलाफ कई बार नोटिस जारी कर उन्हें उपस्थित होने का आदेश दिया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए और पिछले कई महीने से वे लगातार फरार चल रहे हैं ।

तखतपुर (बिलासपुर) । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी प्रचार-प्रसार में बिलासपुर लोकसभा के तखतपुर में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो 1 सप्ताह में 6 दिन में छह राज्य के अलग-अलग प्रधानमंत्री बनेंगे और रविवार को सरकार की छुट्टी में रहेगा. राहुल गांधी पर निशाने हुए शाह ने कहा कि मैं अब तक नहीं समझ पाया कि जो पाकिस्तान के आंतकवादी मारे गए है क्या वे राहुल बाबा के चचेरे भाई थे. इस घटना पर दो जगह छाया मातम, पहला पाकिस्तान और दूसरा राहुल बाबा एन्ड कंपनी के चेहरे से नूर उड़ गया है।
अमित शाह ने चुनाव जीतने के बाद 5 साल के भीतर कश्मीर से कन्या कुमारी और असम से गुजरात तक घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे. हमने NIC से अनुमति ले लिया है. मोदी की सरकार ने गरीब लोगों को बिजली देने का काम किया है. 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक के इलाज का खर्चा उठाने का बीड़ा उठाया, तब जाकर देश के हर कोने में मोदी मोदी के नारे लगाए जाते है ।
बघेल ने सीमेंट पर भी लगाया बघेल टैक्स
छत्तीसगढ़ एक बार फिर बीमारू राज्य की कगार पर है. छत्तीसगढ़ को नरेंद्र मोदी की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के वादे पर भूपेश बघेल ने बघेल टैक्स लागू किया अब सीमेंट पर भी बघेल टैक्स लगाया ।
200 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में किया प्रवेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में 200 से अधिक जोगी कांग्रेस के विधानसभा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया. अमित शाह में भगवा गमछा पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई ।
राहुल बाबा एन्ड कंपनी के चेहरे से उड़ गया है नूर
पुलमावा हमला पर अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जवान भी शहीद हुए थे. 13वीं के दिन बालाकोट में वासु सेना ने हमला कर पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाकर रख दिए. हमले के बाद दो जगह मातम छाया हुआ है. पहला पाकिस्तान और दूसरा राहुल बाबा एन्ड कंपनी के चेहरे से नूर उड़ गया. मैं अब तक नहीं समझ पाया कि जो पाकिस्तान के नक्सलवाद मारे गए है क्या वे राहुल बाबा के चचेरे भाई थे. चुनाव जीतने के बाद 5 साल के भीतर कश्मीर से कन्या कुमारी और असम से गुजरात तक घुसपैठियों को चुनचुन कर बाहर निकालेंगे, हमने NIC से अनुमति ले आया है ।

बिलासपुर ।  भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अरुण साव की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है. बताया जाता है कि अरुण साव को पेट दर्द की शिकायत पर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद शाम तक अस्पताल से छुट्टी किए जाने की संभावना है ।
गौरतलब है कि बिलासपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. मैदान में एक तरफ जहां भाजपा के अरुण साव हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है ।
भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद लखन लाल साहू का टिकट काटकर अरुण साव को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भले ही नए खिलाड़ी हों, लेकिन चुनाव का इन्हें अच्छा खासा अनुभ है ।

  • RO No 13047/100
  • RO No 13047/100
  • RO no 13028/200
  • RO No 13047/100

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed