Thursday, 19 September 2024

बिलासपुर। शासकीय सेवा में मृत पति की जगह अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रही महिलाओं को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने आज आदेश देते हुए कहा कि मृत शासकीय सेवक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए उत्तराधिकार प्रमाण देने की जरूरत नहीं है।
याचिकाकर्ता अन्नपूर्णा रात्रे की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा किसी शासकीय सेवक का निधन होने पर उसकी पत्नी को उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की जरूरत नही हैं। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि बिजली कंपनी ने पूर्व में याचिकाकर्ता के खाते में मृत कर्मचारी के देयक का 65 हजार जमा कराया है। इससे साबित होता है कि याचिकाकर्ता मृतक की पत्नी है।
इसके साथ ही कोर्ट ने बिजली कंपनी को आदेश दिया कि वह याचिकाकर्ता को 90 दिन के अंदर अनुकंपा नियुक्ति दे। वहीं कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हिन्दु उत्तराधिकार अधिनियम 1925 की धारा 372 में यह कहीं भी उल्लेख नहीं है कि वैध विवाहित पत्नी व उसके बच्चों को दिवंगत शासकीय कर्मी के किसी भी हित या अधिकार को प्राप्त करने के लिए संबंधित न्यायालय से उत्तराधिकार प्रमाण पत्र पेश करना होगा।
गौरतलब है याचिकाकर्ता अन्नपूर्णा रात्रे के पति सत्यम रात्रे छत्तीसगगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के पेंड्रा कार्यालय में पदस्थ थे। 11 अगस्त 2016 को सत्यम की मौत हो गई। पति के मौत के चार महीने बाद याचिकाकर्ता अन्नपूर्णा रात्रे ने 5 दिसंबर 201़6 को एक पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद अन्नपूर्णा ने शासन का निर्धारित प्रपत्र भर कर पति की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति देने पेंड्रा कार्यालय में आवेदन दिया।
लेकिन विभाग ने उसके आवेदन को लंबित रखा दिया। इसके बाद 3 मार्च को 2018 को विभाग ने उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण आवेदन निरस्त कर​ दिया। जिसके बाद अन्नपूर्णा ने अधिवक्ता बृजेश सिंह के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिकाकर्ता ने कहा, अनुकंपा नियुक्ति के मामले में शासन के विभिन्न सर्कुलर का पालन नहीं कर अनावश्यक रूप से आवेदन को तीन वर्ष तक लंबित रखने के बाद निरस्त किया गया।

बिलासपुर। जैन इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं के छात्र की रामाग्रीन गार्ड कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। पुलिस को छात्र द्वारा आत्महत्या की आशंका है। अंबिकापुर के पटपरिया निवासी पीएचई के एसडीओ बिजेन्द्र मिश्रा का पुत्र आयुष मिश्रा बिलासपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था।
दो दिन पहले उसे स्कूल से रामाग्रीन गार्डन कॉलोनी में रहने वाली उसकी बड़ी बहन के पास भेज दिया गया। इसके बाद मंगलवार की सुबह कॉलोनी के गार्डन में उसकी लाश मिली। लाश जिस हालत में मिली है उसे देखकर पुलिस को इसके छत से कूदकर जान देने की आशंका है।
पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। छात्र की मौत से परिवार वाले सदमे में हैं। वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि छात्र बिलासपुर में रहकर पढ़ाई नहीं करना चाहता था। उसने माता-पिता को भी यहां से ले जाने के लिए कहा था। जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होने की संभावना है।
दीवार से कूदने का संदेह
छात्र की लाश को सबसे पहले सुबह गार्डन में घूमने आने वालों ने देखा था। इसके बाद उसके जीजा अमित तिवारी को इसकी जानकारी दी गई। उसके सिर और चेहरे में चोट के निशान पाए गए। पुलिस को आशंका है कि मृतक ने पहले कीटनाशक का सेवन किया, उसके बाद गार्डन की ऊंची दीवार में चढ़कर कूदा हो गया। इसके कारण सिर और चेहरे सहित अन्य जगह चोट आई है।

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव से पहले 18 सिंतबर को कांग्रेस भवन में पुलिस द्वारा कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में आज मजिस्ट्रेट के सामने 17 कांग्रेसियों की गवाही होनी थी। जिसमें से 4 कांग्रेसी अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे।
बिलासपुर एडीएम व जांच मजिस्ट्रेट बीएस उइके की बेंच में चारों की गवाही दर्ज की गई। मजिस्ट्रेट के समक्ष सबसे पहले शहर अध्यक्ष सीमा पांडेय ने गवाही दी। इसके बाद शहर कांग्रेस संगठन सचिव अजरा खान, कमलेश दुबे और कमल गुप्ता ने अपने अपने बयान दर्ज कराए।
क्या था मामला
विधानसभा चुनाव के पहले गत 18 सितंबर को कांग्रेसी नेता विरोध प्रदर्शन के लिए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निवास गए थे। विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने अमर अग्रवाल के घर के पास कचरा फेंका और वापस लौट आए। इस विरोध प्रदर्शन के ​दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर कांग्रेसी नेताओं की पिटाई गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस भवन में घुसकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कोरबा। कोरबा में सोमवार को दो सड़क हादसे हुए। एक घटना में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से बोलेरो जा टकराई। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी घटना में कोयले से भरा एक ट्रेलर पलटी खा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा के कटघोरा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर रजकम्मा के पास एक बोलेरो सड़क एक ट्रेलर में जा घुसी। ये ट्रेलर ढाबे के पास बीच सड़क में ही खड़ा था। हादसे में बोलेरो में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। जानकारी के मुताबिक जायसवाल परिवार के लोग शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटघोरा तहसीलभाटा से बिलासपुर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। घायलों में 6 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
कोयले से भरा ट्रेलर पलटा
इसके अलावा कोरबा में एक और सड़क दुर्घटना हुई। राताखार बायपास मार्ग पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था। लोगों ने बताया की आज सुबह लगभग 8.15 में ट्रेलर कोयला लेकर कोरबा की ओर जा रहा था। लेकिन तेज रफ्तार की वजह से मोड़ पर पलटी था गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की गति और थोड़ी ज्यादा होती तो ट्रेलर सीधे घर में जा घुसता। दो दिन पूर्व एक तेज रफ्तार ट्रेलर सर्वमंगला पुल की रेलिंग तो तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरा था।

  • Samvad A
  • - RO No 12879/161 - "
  • RO No 12822/ 137 "
  • RO No 12879/161 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed