Thursday, 19 September 2024

बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। एनटीपीसी के यूनिट क्रमांक 4 में आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान जोरदार विस्फोट हो गया। तेज धमाके से हुए विस्फोट के कारण काम कर रहे मजदूर चिमनी से नीचे गिर गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को एनटीपीसी के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।
इस घटना में घायल दो श्रमिकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही से घटी घटना को लेकर मजदूरों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अफसर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त 5 श्रमिक और एक डिप्टी जनरल मैनेजर 17 मीटर ऊंची चिमनी के प्लेटफार्म पर काम कर रहे थे। इस प्लांट में शटडाउन चल रहा है। मैन्टेनेंस के दौरान विष्फोट हुआ और इसी की दहशत से सभी कामगार प्लेटफार्म से गिर पड़े।

बिलासपुर । सिम्स में आगजनी की घटना के बाद 18 साल से जमे सात डॉक्टरों का प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में तबादला कर दिया गया है। इनमें से छह एचओडी हैं। वहीं इनकी जगह एक प्राध्यापक व दो सहायक प्राध्यापक को भेजा गया है।
सिम्स में 22 जनवरी को आगजनी की घटना के बाद एनआइसीयू में गंभीर हालत में भर्ती नवजातों को हटना पड़ा था। बाद में इसमें से पांच की मौत हो गई। घटना में सिम्स की अव्यवस्था सबसे सामने आ गई। मंत्री से लेकर अधिकारियों के निरीक्षण में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को घटना का प्रमुख कारण माना गया। इसके बाद मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सिम्स के सात डॉक्टरों का तबादला आदेश जारी कर दिया। इसमें से चार सीनियर डॉक्टर सालों से यहां जमे हुए हैं। इनमें पास सिम्स के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसमें माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. रमणेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीपी सिंह, मेडिसीन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. लखन सिंह और दंत रोग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. भूपेंद्र कश्यप शामिल हैं।
इसके अलावा एनस्थीसिया डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. मधुमिता मूर्ति, रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. अर्चना सिंह और कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. हेमलता ठाकुर का नाम शामिल है। इनके स्थान पर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अविनाश मेश्राम, रायपुर मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. उल्लास गोन्नाडे और सहायक प्राध्यापक डॉ. रेखा बारापात्रे को सिम्स भेजा गया है।
कहां भेजे गए डॉक्टर
- डॉ. रमणेश मूर्ति अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. मधुमिता मूर्ति अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. बीपी सिंह जगदलपुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. अर्चना सिंह जगदलपुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. लखन सिंह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. हेमलता सिंह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. भूपेंद्र कश्यप जगदलपुर मेडिकल कॉलेज
ये भी है वजह
- व्यवस्था संभालने में जिम्मेदार अधिकारी नाकाम रहे।
- तमाम संसाधन के बाद भी लोगों का उपचार से वंचित होना।
- शासन को आए दिन सिम्स प्रबंधन की शिकायत मिल रही थी।
- सिम्स में गुटबाजी के कारण कामकाज प्रभावित होना।
- लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई न करना।
- शिकायतों की जांच के नाम पर खानापूर्ति।
हाईकोर्ट के निर्देश का भी पालन नहीं किया गया।
प्रशासनिक कार्यों के साथ इलाज पर पड़ा असर
इस तबादले का सिम्स के प्रशासन के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था पर असर पड़ेगा। ट्रांसफर सूची में शहर के कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों का नाम शामिल है। इन्हें सालों का अनुभव है। इनके जाने से मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य और पैथोलाजी व माइक्रोबायोलाजी का काम प्रभावित होगा। वहीं डॉ. लखन सिंह के जाने का सीधा असर मरीजों पर पड़ेगा। अब मेडिसीन डिपार्टमेंट का पूरा जिम्मा डॉ. पंकज टेम्भुर्णीकर पर आएगा। दोनों डॉक्टर ओपीडी में हर दिन 300 से 400 मरीजों को देखते थे।

कोरबा | शादी से इनकार करने पर युवती ने नदी से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है. राहगीरों की मदद से युवती को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवती की हालत नाजुक बनी हुई है |
युवती सीएसईबी चौकी अंतर्गत पंप हाउस निवासी बताया जा रहा है. युवती जिस युवक से प्रेम करती थी, उस युवक का शादी तय हो जाने के बाद युवती काफी परेशान थी. आज युवती सीधे सर्वमंगला पूल पहुंची और नदी में छलांग लगा दी |

कोरबा । प्रतिकूल चुनावी नतीजों के बाद से जिला भाजपा इकाई की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले दिनों जहां दर्री क्षेत्र के दो भाजयुमो नेता एट्रोसिटी, अपहरण व मारपीट के मामले में सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, वही दो और नेताओ पर हरदीबाजार पुलिस ने एससी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। जातिगत वैमनस्यता फैलाने के आरोपी नेताओं में जिला किसान मोर्चा के महामंत्री रहे चुलेश्वर राठौर और भुवनेश्वर राठौर शामिल हैं। बता दें कि अभी राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा पत्रकार से मारपीट करने मामला जोरों पर है। मामले को लेकर पत्रकार संघ आक्रोशित है और मारपीट करने वाले नेताओं को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम छिंदपुर में विधायक पुरूषोत्तम कंवर क्षत्रीय राठौर समाज की हरदीबाजार इकाई की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस बैठक में राठौर समाज के अलावा विधायक पुरूषोत्तम के साथ कंवर, पनिका, गो़ंड एवं सतनामी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता बहोरन लाल पाटले भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी की गई और फेसबुक तथा वाट्सएप पर लोड किया गया। इस पर भाजपा नेता चुलेश्वर राठौर तथा भुवनेश्वर राठौर ने जातिगत टिप्पणी की।
इससे सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। रविवार को बाइसगवां सतनामी समाज छुइयापारा के अध्यक्ष अशोक पाटले की अगुवाई में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष जयस्तंभ चौक हरदीबाजार में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाल पुलिस चौकी पहुंचे। समाज के लोगों तथा भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ने भाजपा के दोनों नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पत्र में कहा गया है कि दोनों व्यक्ति की टिप्पणी से समाज के लोग काफी आहत हैं।
अनुसूचित जाति का सदस्य जानते हुए भी अपमान करने की नीयत से घृणा, वैमनस्यता एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर लिखित में टिप्पणी की गई है। इससे समाज अपमानित महसूस कर रहा है। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो समाज विशाल जनआंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। मामले में हरदीबाजार पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

  • Samvad A
  • - RO No 12879/161 - "
  • RO No 12822/ 137 "
  • RO No 12879/161 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed