- एंटरटेनमेंट
- Posted On
इरफान पठान की डेब्यू फिल्म 'कोबरा' का ट्रेलर रिलीज, ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे क्रिकेटर
नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने वाले क्रिकेटर इरफान पठान जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इरफान पठान तमिल फिल्म कोबरा से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। बता दें कि इस फिल्म में इरफान एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म अजय ज्ञान मुथु के निर्देशन में बनी है। फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इरफान के साथ इस फिल्म में तमिल एक्टर चियान विक्रम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इरफान की इस फिल्म के ट्रेलर को उनके साथी क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इरफान पठान की डेब्यू फिल्म कोबरा
क्रिकेट के ऑलराउंडर प्लेयर इरफान पठान ने अब एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाने का फैसला कर लिया है। वे तमिल फिल्म कोबरा से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। सुरेश रैना ने इस फिल्म के ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इसके लिए इरफान को बधाई भी दी है। बता दें कि साल 2020 में इरफान ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म में काम करने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। अब फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं लीक से हटकर फिल्म बनाने वाले चियान विक्रम को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। ये तमिल फिल्म तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी।
पुलिस ऑफिसर के रोल में इरफान
दरअसल इरफान की इस फिल्म को लेकर उनके साथी क्रिकेटर सुरेश रैना काफी एक्साइटेड हैं। साथ ही उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं। क्रिकेट के मैदान में जलवा बिखेरने के बाद इरफान पर्दे पर कैसा परफॉर्म करते हैं इसे देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोबरा फिल्म में संगीतकार ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है। फिल्म में इरफान एक इंटरपोल ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि इरफान का जादू पर्दे पर भी खूब चलेगा।