publicuwatch24.com,दुर्ग। छत्तीसगढ़ बीजेपी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दुर्ग जिले में पार्टी की हालत बत से बत्तर होती जा रही है. गुटों में बंट चुकी बीजेपी की लड़ाई अब सड़क पर आ चुकी है. भिलाई के जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ और स्वयं सेवक संघ के नेता डॉक्टर दीप चटर्जी के घर हमला हुआ जिसके बाद संघ कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए. बीजेपी का एक धड़ा आज कलेक्ट्रेट पहुंचा और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे की भाभी चारुलता पांडे समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है ।
देश भर में सबसे अनुशासित पार्टी का तमगा लगाने वाली बीजेपी का अनुशासन आज तार तार हो गया जब अपनी ही पार्टी की कद्दावर नेता राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के ख़िलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगे सरोज पांडेय मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले ये कोई और नही बीजेपी कार्यकर्ता ही है राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का अब जमकर विरोध हो रहा है ।
दरअसल 2 दिन पहले ही बीजेपी के जिला अद्यक्ष ने अपनी कार्यकरणी घोषित की जिसमे राजयसभा सांसद सरोज पाण्डेय के समर्थकों को तवज्जो दी गई जिसके बाद तो मानो बवाल शुरू हो गया संघ से जुड़े डॉ दीप चटर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट किया जिसके बाद तो मानो एक पोस्ट से बवाल मच गया भाजपा नेता व आरएसएस के लीडर डॉ. दीप चटर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा जिसके बाद उनके घर पर तोड़फोड़ हुई है यह आरोप डॉ. दीप चटर्जी ने सीधे अपनी ही पार्टी के भाजपा के लोगों पर आरोप लगाया है ।
बता दे की रविवार दोपहर भिलाई के भाजपा नेता डॉक्टर दीप चटर्जी के स्मृति नगर निवास पर भाजपाईयों ने हमला बोल दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रही घुंघराले बालो वाली महिला चारु लता पांडेय है जो कि बीजेपी की कद्दावर नेत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की भाभी है जो डॉ दीप चटर्जी के घर जाकर विरोध जता रही है तो वहीं सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के समर्थक घर के बाहर हल्ला कर रहे है और अप शब्द कह रहे हैं ।
डॉक्टर दीप चटर्जी ने बीते शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा में चंदे को चंदा नहीं समर्पण निधि कहा जाता है चंदा तो शाही दहशरा वाले लोग लेते हैं आपको बता दे कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारुलता पांडे हर साल शाही दशहरे के आयोजन करती है जिसमे चंदा वसूला जाता है तो वही डॉ दीप ने फेसबुक और अपने द्वारा दिया गया चंदा भी वापस मांगा. डॉक्टर दीप चटर्जी ने कहा कि 2 साल पहले उनके द्वारा बीजेपी कार्यालय बनाने के लिए उनके द्वारा 50 हजार का चंदा दिया गया था उसे भी उन्होंने वापस मांगा है चंदे को लेकर दीप चटर्जी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी. संघ और एंटी सरोज समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा मचाया तो वही अपनी ही पार्टी की नेता सरोज पांडे मुरदबाद के नारे भी लगाए. वही इस मामले के बाद अब जिले में 2 फाड़ हुई बीजेपी की आपसी लड़ाई सड़क पर आ चुकी है जिसका खामियाजा आने वाले निकाय चुनाव में भी देखने को मिलेगा ।