publicuwatch24com-बेरला। स्थानीय जनपद पँचायत बेरला के ग्राम बोरसी की बस्तियों-चैक पर अस्वच्छता का आलम देखने को मिल रहा है।जिस पर ग्राम पंचायत के शासन-प्रशासन जिम्मेदार वर्ग आंख मूंदकर अव्यवस्थता एवं अस्वच्छता को बढ़ावा दे रहे है।
वही उल्लेखनीय है कि गाँव-गाँव मे स्वच्छता को लेकर कई अभियान व मुहिम चलाये जाते है।लेकीन इसके बावजूद बेरला के बोरसी में प्रशासन की लापरवाही व निष्क्रियता देखी जा रही है।जबकि कोरोना काल के कारण वर्तमान में परिस्थितियां बदल चुकी है।शासन-प्रशासन द्वारा गाँवो में स्वच्छता को लेकर सख्त आदेश है।परंतु जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व कर्मचारी अपने गाँव को स्वच्छ कर पाने में नाकाम है।जिसका ताजा उदाहरण बोरसी गाँव के चैक, गलियारों व बस्तियों में देखने को मिल रहा है।स्थानीय प्रशासन को कुम्भकर्ण की नींद से जागकर गाँव मे साफ सफाई की उचित बन्दोबस्त करना चाहिये ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानियां न हो।