नई दिल्ली। सारा अली खान ने अब तक 3 फिल्में कर ली हैं। हर फिल्म के साथ सारा की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। सारा ने अपनी मेहनत से फैन्स के दिलों में जगह बनाई है। पिछले कुछ दिनों से सारा के भाई इब्राहिम अली खान भी काफी चर्चा में हैं। दरअसल, इब्राहिम टिक टॉक पर अपने वीडियोज बनाते रहते हैं। फैन्स को उनके वीडियोज पसंद भी आते हैं।
इब्राहिम के वीडियोज आने के बाद सभी उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। तो हाल ही में सारा से उनके भाई के बॉलीवुड एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'इब्राहिम बॉलीवुड में आना चाहता है, लेकिन पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगा। इसके बाद ही वह प्रोफेशनल एक्टर बनने के बारे में सोच सकता है।'
सारा ने भाई के बारे में बताते हुए कहा कि वह फिल्म की पढ़ाई करने के लिए पहले विदेश जाएंगे, उसके बाद तय करेंगे कि कब उन्हें एंट्री करनी है।
सारा से फिर पूछा गया कि क्या वह अपने भाई को लॉन्च करेंगी तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता मैं उसे लॉन्च करूंगी या नहीं। ये एक ऑप्शन हो सकता है, लेकिन फिल्मी करियर काफी बड़ा होता है। वैसे इब्राहिम फिल्मों में आने के लिए काफी एक्साइटेड है।'
एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने बहन सारा को लेकर कहा था, 'हम दोनों के बीच में करीब 5 साल का अंतर है, लेकिन हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और हल पल को खुलकर जीते हैं। हम दोनों एक दूसरे के दोस्त भी हैं।'