Tuesday, 14 January 2025

बहन के साथ स्टेज पर फॉर्मेंस देते माधुरी दीक्षित ने शेयर की तस्वीर…    

 
पब्लिकयूवाच - बॉलीवुड  । बॉलीवुड की डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित ने अपने स्कूल के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर भी एक डांस प्रतियोगिता की है. तस्वीर में अभिनेत्री अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं और वे एक दूसरे से इतनी मिलती-जुलती नजर आ रही हैं कि बताना मुश्किल है कि असल में माधुरी कौन हैं ।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, “यह मेरी पसंदीदा यादों में से एक है जो मेरी बहन के साथ की है. हम हमेशा स्कूल की प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे. यहां अपने पसंदीदा डांस बडी के साथ एक बचपन की पुरानी याद साझा कर रहे हैं. मुझे बताएं कि आपकी पसंदीदा बचपन की स्मृति क्या है ।
 
माधुरी की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कई प्रशंसकों ने उन्हें पहचानने की कोशिश की. एक ने कमेंट किया, “आप पीछे हो.” वहीं अन्य ने लिखा कि “आप बाईं तरफ खड़ी हो माधुरी मैम ।
आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित कोरोना वायरस के कारण इन दिनों अपने घर में आइसोलेशन में हैं. ऐसे में माधुरी दीक्षित घर पर ही क्लासिकल डांस भी कर रही हैं. माधुरी दीक्षित ने फैंस के साथ ए क दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जहां माधुरी क्लासिकल बीट पर थिरकती दिखाई दे रही है तो वहीं उनका बेटा तबला बजाता दिखाई दे रहा था ।
  • RO No 13047/100
  • RO No 13047/100
  • RO no 13047/100
  • RO No 13073/127

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed