नई दिल्ली। मंगलावर को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, जो सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 467 अंकों की उछाल के साथ के 467.55 स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9400 के पार खुला। सेंसेक्स के सभी स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर शुरू किए। वहीं निफ्टी 50 के सभी स्टॉक भी हरे निशान के साथ खुले।
9:25 बजे: आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में 2.12, ऑटो में 2.12, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.12 फीसद की तेजी देखी जा रही है। मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा सेक्टर में भी लीवाली का रुख है।
करीब छह फीसदी की गिरावट से निवेशकों को 5.83 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले कारोबारी दिवस की समाप्ति पर 1,29,41,620.82 करोड़ रुपये रहा था। सोमावार को बाजार पूंजीकरण घटकर 1,23,58,924.89 करोड़ रुपये रह गया जो एक सप्ताह का निचला स्तर है। इस प्रकार निवेशकों को 5,82,695.93 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
घरेलू शेयर बाजारों में आए भूचाल के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 64 पैसे लुढ़ककर 75.73 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 57 पैसे की मजबूती के साथ 75.09 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। लॉकडाउन बढ़ने से रुपये पर शुरू से ही दबाव देखा गया। यह 61 पैसे टूट 75.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। बीते दिन के मुकाबले 64 पैसे की पैसे की गिरावट के साथ 75.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।