नई दिल्ली। आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स आज 969 अंकों की गिरावट के साथ 32748 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी भारी दबाव में है। इससे पहले रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ''सबसे पहले सोमवार को रिलायंस के आंकड़ों पर बाजार प्रतिक्रिया देगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिणाम गुरुवार को आए थे, जहां शुद्ध लाभ में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट देखने को मिली। ऊर्जा कारोबार में सुस्ती के चलते ऐसा हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में प्री ओपन सेशन में कमजोरी देखने को मिल रही है। सुबह कारोबार में सेंसेक्स करीब 700 अंक कमजोर होकर 33011 के सतर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर 9548 के सतर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी है जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। डाउ जोंस में करीब 2.55 फीसदी, S&P 500 2.81 फीसदी और नैसडेक में 3.20 फीसदी गिरावट रही।
घरेलू इक्विटी बाजार महाराष्ट्र दिवस के कारण शुक्रवार को बंद थे। इस सप्ताह यस बैंक और एचसीएल टेक्नालॉजीज लिमिटेड के परिणाम आने हैं। पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2390.40 अंकों या 7.63 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,10,362.26 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,390.40 अंक या 7.63 प्रतिशत चढ़ गया। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 73,753.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,56,049.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।