
दंतेवाड़ा। कांग्रेस ने पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के प्रभाव में सरकारी कर्मचारियों पर बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने इसको लेकर चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी। जिसके बाद 17 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने सरकारी कर्मचारियों से जवाब मांगा है। बता दें कि दंतेवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव 23 सितंबर को होना है। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसके पहले यह सीट बीजेपी के खाते में थी। बीजेपी से दिवंगत भीमा मंडावी ने यहां से 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज किया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नक्सलियों ने भीमा मंडावी की हत्या कर दी। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। अब यहां उपचुनाव होना है। बीजेपी की तरफ से भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी मैदान में है, वही कांग्रेस की तरफ से देवती कर्मा को टिकट मिला है