बिहार के सनोज राज ने केबीसी 11 पर इतिहास रच दिया है। सनोज इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं। शुक्रवार को सनोज ने 15 सही सवालों का जवाब देकर उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते हैं। बता दें कि जब सनोज से 1 करोड़ का सवाल पूछा गया था तब उन्होंने जवाब पता होते हुए भी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। बिग बी ने जब उनसे पूछा कि जवाब जानने के बाद भी उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल क्यों किया तो सनोज ने बताया क्योंकि वो 7 करोड़ के सवाल में कोई लाइफलाइन नहीं यूज कर सकते इसलिए उन्होंने 1 करोड़ के सवाल के लिए लाइफलाइन यूज की ताकि वो अपने जवाब को कंफर्म भी कर सकें। 1 करोड़ जीतने के बाद सनोज के पास फिर 7 करोड़ का सवाल आया, लेकिन सनोज इस सवाल का जनाब नहीं जानते थे और उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
KBC 11: इस सवाल की वजह से 7 करोड़ जीतने से चूके सनोज राज, लेकिन 1 करोड़ जीतकर बने करोड़पति
- एंटरटेनमेंट
- Posted On