
।'हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के लिए तीन गाने रिकॉर्ड किए। रानू की जिंदगी एकदम ही बदल गई जब लताजी का एक गाना 'इक प्यार का नगमा है' गाते हुए वीडियो वायरल हो गया। रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू आज बॉलीवुड फिल्म में अपनी आवाज दे रही है। रानू की इस पॉपुलेरिटी को लेकर लता जी से जब सवाल किया गया था तो उन्होंने खुशी जाहिर की थी लेकिन उसके साथ ही यह भी बात कही थी कि नकल करना कला नहीं है। इस कमेंट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के भी थे।
लता मंगेश्कर ने इंटरव्यू को दौरान कहा था, 'अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होला है तो मैं अपने आप को खुश किस्मत समझती हूं। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि नकल सफलता के लिए एक विश्वसनीय और टिकाऊ साथी नहीं है। मेरे गाने या किशोर दा, या रफी साब, या मुकेश भैया या आशा के गानों को गाकर, आकांक्षी गायकों को कुछ समय के लिए अटैंशन मिल सकता है। लेकिन यह लंबा नहीं चलेगा।'