रायपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए रायपुर पहुंचे केंद्रीय न्याय एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। विपक्ष जिस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, वह सही नहीं है। केंद्र सरकार ने खरीदी-बिक्री के आंकड़ों का अध्ययन किया तो विपक्ष के आरोप हवा में उड़ गए।
नौकरी जाने से ज्यादा लोग स्वरोजगार अपनाकर मालिक बने हैं। 13 करोड़ लोगों ने मुद्रा योजना में लोन लेकर कारोबार शुरू किया। इसमें लाखों गरीब परिवार से भी आते हैं। एनआरसी के मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि जिसकी नागरिका है, वह भारत में रहेगा। जिसका नाम नहीं है, उनको वापस जाना होगा। जो जहां से आया है, उसे वहीं जाना होगा।