कैथल (हरियाणा) । कैथल में एक महिला ने कुछ घंटे पहले जन्मी बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंक दिया। बच्ची की किस्मत अच्छी रही कि एक कुत्ता नवजात को नाले से बाहर ले आया। फिर उसने भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अब उसकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है ।
यह घटना शहर में डोगरा गेट के पास गुरुवार सुबह की है और सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला ने सुबह 4.18 बजे बच्ची को नाले में फेंका और 4 बजकर 27 मिनट पर कुछ दूरी पर घूम रहा कुत्ता खींचकर नाले से बाहर गली में ले आया। सबसे पहले नवजात को एक व्यक्ति मुखत्यार ने देखा। उसने बताया, "मैं भौंकने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला। देखा कि कुत्ता पॉलीथिन के पास खड़ा है। किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मैंने फौरन पड़ोसियों को बुलाकर सूचना पुलिस को दी। पॉलीथिन से नवजात बच्ची मिली, जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।"
इलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा
पुलिस ने बताया कि सुबह बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर थी। शाम तक हालत में सुधार हुआ तो डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया, "बच्ची की हालत नाजुक थी, अब खतरे से बाहर है। उसके सिर पर कुत्ते के दांत निशान थे। सुबह के समय ही बच्ची को रेफर करते तो पीजीआई ले जाने तक खतरा हो सकता था। इसलिए दिनभर सिविल अस्पताल में इलाज किया। बच्ची अब खतरे से बाहर है।"
एसएचओ थाना सिटी, प्रदीप कुमार ने बताया कि एक घर पर लगे सीसीटीवी में महिला बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंकती दिख रही है। फिर वह वापस उसी गली में चली जाती है। अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।